कोरोना होने के बाद भी लोगों की दिन रात मदद रहे सोनू, 15 मिनट में उपलब्ध कराया बेड और इंजेक्शन

सोनू सूद सिर्फ एक नाम नहीं वह लाखों लोगों की उम्मीद है. जी हां देश के असली हीरो के रूप में सामने आये अभिनेता पिछले एक साल से लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दिन रात सेवा में लगे हैं. लॉक डाउन में लोगों को घर पहुंचाने के बाद रोजगार दिलाना, इलाज करना या फिर आर्थिक मदद करना हो. सोनू (Sonu sood Helping Peoples) हर संभव प्रयास करते नजर आ रहे हैं.

इन दिनों सोनू खुद कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन ऐसे समय में भी वह लोगों की मदद करने से पीछे नहीं हट रहे. इंजेक्शन दिलाने से लेकर बेड का इंतजाम करने तक सोनू सब मुहैया करा रहे हैं.

खुद कोरोना पॉजिटिव फिर भी लोगों के लिए कर दवाई और बेड का इंतजाम

देश के अलग-अलग शहरों में जो भी लोग परेशानी में होते हैं तो सिर्फ सोनू को ही याद करते हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से सोनू सूद से मदद की गुहार लगाते हैं और सोनू उनकी मदद करते हैं। वह जहां एक ओर घर लौट रहे प्रवासियों की मदद कर रहे हैं, वहीं कोरोना म’री’जों की मदद में भी जुटे हैं, जिन्‍हें अस्‍पताल में बेड नहीं मिल रहा या दवाई नहीं मिल रही है।

सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और दिलचस्‍प है कि कोरोना होने के बाजवूद वह ट्विटर पर मदद की गुहार का हरसंभव जवाब दे रहे हैं। लोग उनसे बेड और दवाइओं का इंतजाम करने के लिए गुहार लगाते हैं. इसके बाद जैसे ही सोनू की टीम को वह दिखता है वह उस व्यक्ति तक मदद पहुंचाने का काम करते हैं.

फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी सोनू से मांग रहे मदद

आम लोगों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग और कई बड़ी हस्तियां भी सोनू से मदद मांगते नजर आते हैं. ताजा मामला टीवी शोज के प्रड्यूसर अरुण शेषकुमार से जुड़ा है। अरुण ने ट्वीट कर सोनू सूद से मदद मांगी, ‘सोनू सूद भाई, उमेश जी हमारे कैमरामैन में से एक हैं। उनके परिवार को मदद की जरूरत है। कृपया सहायता कीजिए।’

सोनू सूद ने क्‍वॉरंटीन में रहते हुए भी इस ट्वीट का न सिर्फ जवाब दिया, बल्‍क‍ि मदद भी की। ऐक्‍टर ने लिखा, ‘उन्हें 15 मिनट के अंदर आईसीयू में बेड मिलेगा। तैयार रहिए, उनको बचाते हैं।’ अच्‍छी बात यह रही कि कैमरामैन उमेश को बेड मिल गया। इसके बाद अरुण शेषकुमार ने फिर से ट्विटर पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘सोनू सूद भाई, उमेश के परिवार को बेड मिल गया है। आप रॉकस्‍टार हो। बहुत-बहुत शुक्रिया। ईश्वर आप पर कृपा करें।’

मदद के लिए आ रहे एक दिन में 400 से अधिक मैसज

सोनू सूद (Sonu Sood Helping Peoples) की ओर से मदद की यह सिर्फ बानगी है। उनके ट्विटर पेज पर जितने ट्वीट उतनी कहानियां हैं। मदद की, गुहार की, चिंता की और इन सब से अध‍िक सोनू सूद के लिए दुआओं की।

मंगलवार को ही सोनू सूद ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि 20 अप्रैल को उनके पास इमरजेंसी बेड्स के लिए 417 लोगों ने मदद मांगी, वह इनमें से 204 लोगों को अस्‍पताल में बेड दिलवा सकें। सोनू लिखते हैं, ‘कल से बेहतर। आप सब के सहयोग के कारण।’

जाहिर है देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में देश के तमाम शहरों से एक बार फिर प्रवासी अपने घर को लौट रहे हैं। आंखों में अं’तही’न उदासी को समेटे इन मजबूर मजदूरों का घर लौटना सोनू सूद को दुखी करता है। उन्‍होंने मंगलवार को ही बस पर सवार लोगों की एक फोटो ट्वीट करते हु‍ए लिखा, ‘गांव वाले गांव चले जाएंगे, तो शहर वाले शहर कैसे बनाएंगे।’

Leave a Comment