भरोसे का नाम बन चुके हैं सोनू, हजारों लोग पहुंचते हैं घर के बाहर..देखें कैसे सुनते हैं सबकी बात

गरीबों और जरूरतमंदों के मसीहा, देश के सुपरहीरो सोनू सूद (Sonu Sood) का सेवा भाव निरंतर जारी है. करीब 2 साल पहले शुरू हुआ यह सिलसिला आज भी जारी है और अब तो हर इंसान विश्वास के साथ सोनू के पास मदद मांगने पहुंचता है. मानों जैसे सोनू भरोसे का वो नाम बन चुके हैं जिनपर जनता दिल देती है. अलग-अलग शहरों से रोजाना लोग सोनू (Sonu Sood helping Public) के घर के बाहर अपनी गुहार लगाने पहुँचते हैं. सोनू भी बिना किसी को निराश किये हर संभव मदद करने की कोशिश करते हैं.

चाहे हजार हों या लाख सोनू हर व्यक्ति की बात और उसकी परेशानी को सुनते हैं. फिर अपनी टीम को बोलकर उनकी मदद कराने को कहते हैं. यह सिलसिला पिछले 2 साल से अधिक समय से जारी है. अब युवा से लेकर बुजुर्ग, महिला से लेकर छोटे बच्चे हर कोई अपनी परेशानी लेकर सोनू के पास जाता है.

Sonu Sood Helping Public

अगर आप मुंबई में रहते हैं तो रोजाना सोनू के घर के बाहर लगा हजारों लोगों का हुजूम देखते होंगे. नहीं तो आप सोशल मीडिया के माध्यम से यह नजारा देख पाते होंगे. सोनू का घर मानो वो भरोसा बन चुका है जहां जाने पर व्यक्ति की परेशानी का हल जरूर हो जाता है. यही वजह है रोजाना लोग मदद के लिए पहुंचते हैं.

लॉक डाउन से शुरू हुआ सिलसिला आज 2 साल समय तक जारी है. कोई महिला अपने इलाज के लिए मदद मांगने पहुंचती है. तो कोई युवा अपनी नौकरी के लिए सोनू से गुहार लगातार नजर आता है. बुजुर्ग व्यक्ति अपने इलाज और बच्चों के लिए मदद की गुहार लगाते नजर आते हैं. अभी जो वीडियो सामने आया है उसमें आप देख सकते हैं कि अभिनेता (Sonu Sood Helping Public) के घर के बाहर कितने लोग हैं. सभी सोनू से अपनी परेशानी सुना रहे हैं और मदद की गुहार लगा रहे.

sonu sood helping Public

सोनू (Sonu Sood Helping Public) भी हर एक व्यक्ति की बात सुनने का पूरा प्रयास करते हैं. लोग इस दृश्य को देखकर कहते हैं- अगर इसी तरह से देश का हर नेता जनता की मदद करने लग जाये तो देश बदल जाये. कई लोग सोनू की सेवा भाव देखकर ही उनको मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनाने की बात कह चुके हैं. इस तरह से लगातार सोनू को देश की जनता से प्यार मिल रहा है. यही वजह है कि सोनू ने अपनी film करियर के जरिये जो नाम बनाया था, उससे कहीं अधिक उन्होंने इन 2 3 साल में जनता की सेवा करके बना लिया. आज लोग उनको भगवान की उपाधि तक देते हैं.

यह भी पढ़ें: मोगा में जन्मे सोनू के लिए आसान नहीं थी फिल्म इंडस्ट्री की राह, B tech के बाद ऐसे बने अभिनेता..

एक एक व्यक्ति के पास जाकर उसकी परेशानी सुनते हैं. फिर टीम के मदद से उनकी समस्या का हल करते है. इसी आस के साथ अब रोजाना लोग उनके (Sonu Sood Helping Public) घर के बाहर पहुँचते हैं. आये दिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमे हजारों लोग जिसमे महिला, बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई नजर आता है. सभी की परेशानी सुनकर सोनू अपनी टीम को निर्देश देते हैं और फिर सभी की मदद की जाती है. कोई इलाज, तो कोई नौकरी तो कोई बच्चे का एडमिशन जैसे मदद मांगता है.

Leave a Comment