सोनू की नेक पहल जारी: अब स्टूडेंट्स को करवाएंगे IAS की तैयारी, बोले- हर छात्र का सपना होगा पूरा

देश के लोगों के लिए मसीहा बन चुके सोनू सूद की नेक पहल लगातार जारी है. लोगों को अस्पताल दिलाने से लेकर स्टूडेंट्स को एजुकेशन, नौकरी और मजदूरों को रोजगार देने का काम कर रहे हैं. इस बीच अब सोनू (Sonu sood) ने एक और बड़ा अभियान शुरू किया और अब वह छात्रों को IAS की फ्री कोचिंग भी देंगे। इसके लिए सोनू ने एक नया अभियान लांच किया जिसका नाम रखा है संभवम। इस अभियान के तहत वह बच्चों को फ्री कोचिंग कराएंगे। सोनू की इस नेक पहल का स्टूडेंट्स ने दिल खोलकर स्वागत किया है.

जाहिर है सोनू लगातार जरूरतमंदों की मदद के लिए दिन रात लगे हुए हैं. उनका सेवा भाग देखकर आम लोग ही नहीं बड़े बड़े स्टार्स भी गदगद हो उठे हैं. देश में महज एक साल के अंदर सोनू सबसे बड़े ब्रांड और भरोसे की पहचान बन चुके हैं.

स्टूडेंट्स को IAS की फ्री कोचिंग देंगे सोनू
Image Credit: Google

तो अब सोनू ने छात्रों को फ्री एजुकेशन की पहल करने के बाद स्टूडेंट्स को फ्री कोचिंग देने का अभियान शुरू किया। जी हां, एक्टर (Sonu sood Launch Sambhavam for IAS Aspirants) ने अब सिविल सर्विस परीक्षा (यूपीएससी) की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए कोचिंग स्कॉलरशिप देने का फैसला किया है।

इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद अपने सोशल पोस्ट से की है। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया है कि IAS एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों की मदद के लिए उन्होंने एक नई पहल ”संभवम” शुरू की है।

दिल्ली से शुरू हुई पहल

आपको बता दें कि, मुफ्त कोचिंग देने की जानकारी देते हुए एक्टर ने ट्वीट में लिखा, “करनी है आईएएस की तैयारी.. हम लेंगे आपकी जिम्मेदारी। ” संभवम (SAMBHAVAM)” के लॉन्च की घोषणा करते हुए काफी रोमांचित हूं।

उन्होंने आगे बताया ये सूद चैरिटी फाउंडेशन और दिया दिल्ली की एक पहल है।” इसकी जानकारी देते हुए एक्टर ने एक फोटो भी शेयर किया है, जिसमें कोचिंग के बारे में बहुत सी जानकारी के साथ उनकी तस्वीर भी छपी है। फोटो के ऊपर लिखा है, ”मैं इच्छुक उम्मीदवारों के लिए मुफ्त IAS कोचिंग स्कॉलरशिप देने का वादा किया है”।

सोनू को दिया जाये पद्म भूषण

आपको बता दें कि एक्टर के फैन्स ने महा’मा’री में उनके सराहनीय काम के लिए उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित करने का आग्रह किया है। पीटीआई के अनुसार, केंद्र सरकार ने नागरिकों से पद्म विभूषण सम्मान के लिए सुझाव मांगे थे। टॉलीवुड स्टार ब्रह्माजी ने सोनू सूद को इस सम्मान के लिए सही समझा और उनका नाम इस पुरस्कार के लिए आगे किया।

सोनू को दिया जाये पद्म भूषण

जाहिर है सोनू देश के सबसे बड़े हीरो और एक महापुरुष के तौर पर सामने आये हैं. देश के कोने कोने में रहने वाला हर एक व्यक्ति उनको फरिश्ता मन रहा है. कहीं उनका मंदिर बनवाया जा रहा है. तो कहीं लोग उनकी फोटो पर दूध चढ़ाते नजर आते हैं. वह हर एक देश वासी के दिल में बस चुके हैं और अपनी नेक पहल जारी रखे हुए हैं.

Leave a Comment