5 साल के बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्ग तक सभी के दिल में बस गए हैं सोनू, पढ़ें क्या बोल रहे लोग

महज दो साल के अंदर एक इंसान देश के हर व्यक्ति के दिलों में घर कर गया है. आम हो या खास छोटा हो या बढ़ा हर कोई उनके कार्य से इतना प्रभावित हुआ है कि, तारीफ़ करता नहीं थकता है. जनता ने तो उनको अपना भगवान तक बता दिया और कई जगहों पर तो लोगों ने मंदिर बनाकर पूजा भी करनी शुरू कर दी.

जी हां आप तो समझ ही गए होंगे कि, आखिर हम किसकी बात कर रहे हैं. जरूरतमंदों और गरीबों के मसीहा सोनू सूद कि, जो इन दिनों अपने घर मोगा में हैं.

सोनू बोले- लोगों की मदद करने का प्रण लिया है और करता रहूंगा
Image Credit: Google

जाहिर है पिछले 2 सालों में सोनू जिस तरह से दिन रात जनता के लिए खड़े नजर आये. उससे हर कोई बेहद प्रभावित हो गया है. छोटा बच्चा हो या बड़े बुजुर्ग हर कोई सोनू के सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते रहे हैं.

आज भी सोशल media के जरिये लोग सोनू से छोटी बड़ी परेशानी में मदद मांगते हैं. अभिनेता भी बिना किसी को निराश किये मदद करने का प्रयास करते हैं.

सोनू सूद ने बताया क्यों पड़ी थी IT रेड

जनता उनके घर के बाहर रोज मदद मांगने पहुंचती है और वह हर एक जरूरतमंद की बात सुनकर परेशानी दूर करने का पूरा प्रयास करते हैं.

सोनू आज के समय में स्टूडेंट्स को पढ़ाई कराने से लेकर लोगों के स्वास्थ्य और मेडिकल सुविधा दिलाने में मदद करने का काम कर रहे हैं. लॉक डाउन में जिनकी नौकरी गई उनके लिए अलग से प्रयास जारी है. ऐसे में जनता के प्रति इतनी सिद्धत से काम करता देख लोग उनको अपना मसीहा बना चुके हैं.

https://twitter.com/Harsh_Tharad_/status/1485154166054219780

समय समय पर लोग उनको प्रधानमंत्री बनाने तक की बात करते नजर आते हैं. कई फिल्म स्टार्स भी यह बात कह चुके हैं कि, सोनू जैसा इंसान अगर देश संभालेगा तो कोई भी व्यक्ति परेशान नहीं रहेगा। इस बीच एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है.

इसमें कुछ छोटे छोटे बच्चे हाथ में सोनू सूद के नाम की तखितयां लिए बैठे नजर आ रहे हैं. तख्ती में सोनू का नाम लिखा हुआ है और बच्चे मुस्कुराते हुए उनको स्पोर्ट कर रहे हैं.

बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं जब इस तरह से बच्चों का प्यार सोनू को मिलता दिखा है. पहले भी इस तरह बच्चों ने सोनू के काम को स्पोर्ट करते हुए फोटो शेयर की हैं.

वहीं इन दिनों सोनू मोगा में हैं और अपनी बहन के साथ जनता के बीच जा जाकर परेशानियां समझने का काम कर रहे हैं. कई जगह पर वह लोगों की मदद करने का काम भी कर रहे हैं. एक तरफ तो सोनू बहन के लिए प्रचार कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ उनका सामाजिक कार्य जारी है. सोशल मीडिया पर आने वाली मदद की गुहार को भी वह सुनकर पहल कर रहे हैं.

मोगा में जब सोनू जनता के बीच जा रहे हैं तो लोग उनके नाम के जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि, सोनू सूद की बहन मालविका कांग्रेस के टिकट पर मोगा से चुनावी मैदान में हैं. उनको पहले से ही जनता काफी पसंद करती हैं और अब तो पूरा जन समर्थन उनके साथ आ गया है.

Leave a Comment