सोनू सूद ने अब शुरू किया फ्री कोचिंग प्रोग्राम, IAS की तैयारी करने वालों को ऐसे करना होगा अप्लाई

गरीबों के मसीहा सोनू सूद पिछले कई साल से लगातार लोगों की मदद करने का काम कर रहे हैं. एक तरफ वह इस नेक पहल को जारी किये हुए हैं, तो उधर अपने एक्टिंग करियर को भी जारी रखे हैं. इतनी मेहनत और लगन से सोनू जरूरतमंदों के लिए काम करते हैं जिससे आज वह देश की जनता का भरोसा बन चुके हैं.

उनके घर के बाद रोजाना हजारों लोग मदद मांगने के लिए पहुंचते हैं. अलग अलग शहरों और राज्यों से लोग सोनू के घर के बाहर अपनी परेशानी लेकर पहुंच जाते हैं. सोनू भी हर किसी को बिना निराश किये हर संभव मदद का प्रयास करते हैं.

Super hero sonu sood helping Peoples

सोनू लगातार नए नए प्रोग्राम लांच करते हैं. बच्चों को पढ़ाने से लेकर लोगों का इ’ला’ज कराना और किसानों की मदद करने की उनकी नेक पहल जारी है. अब उन्होंने एक और नई पहल शुरू की है जोकि उन छात्रों के लिए है जो IAS बनने का सपना देखते हैं.

दरअसल अभिनेता ने अब आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए फ्री कोचिंग शुरू करने का एलान किया है. इसके लिए वह एक प्रोग्राम लांच किये हैं जिसका नाम है Sambhav.

Sonu Sood Help IAS Aspirants

इसके जरिये स्टूडेंट्स फ्री में ऑनलाइन कोचिंग हासिल कर सकेंगे. जाहिर है कई बच्चे महंगी फीस के चलते तैयारी नहीं कर पाते हैं. लेकिन अब सोनू सूद की नेक पहल के जरिये उन बच्चों को भी मदद मिलेगी और वह भी अपना सपना पूरा कर सकेंगे.

दरअसल अभिनेता ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है. सोनू सूद ने लिखा- चलो मिलकर नया भारत बनाते हैं. संभवम 22-23 की शुरुआत..आईएएस परीक्षा के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग. उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, करनी है आईएएस की तैयारी, हम लेंगे आपकी जिम्मेदारी.

अब सोनू के इस ट्वीट पर फिर से जनता जमकर प्यार दिखा रही है और उनको बधाई और शुभकामनायें दे रही. बता दें कि इस फ्री कोचिंग के लिए छात्र सोनू सूद फाउंडेशन ग्रुप के लिं’क पर जाकर उसपर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस कोचिंग के जरिए चयनित होने वाले छात्रों को देश की टॉप सिविल सेवा संस्थानों में फ्री ऑनलाइन आईएएस कोचिंग दी जाएगी. इसके अलावा फाउंडेशन की ओर से छात्रों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी.

Sonu Sood become trust of India

ऐसे में अब यह नेक पहल बहुत ही लाभकारी साबित होने वाली है और उन छात्रों को अपने सपने पूरे करने में मदद मिलेगी. जाहिर है यह कोई पहली पहल नहीं है, सोनू सूद अपने फॉउंडेशन के जरिये लगातार 2 3 साल से हर क्षेत्र में अलग अलग तरह से कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं. इससे जनता उनके प्रति इतना भरोसा जताती है कि जब भी परेशानी आती है तो लोग सोनू को ही याद करते हैं.

Leave a Comment