एक्टर बनने की चाह रखने वाले युवाओं की मदद करेंगे सोनू सूद, बनेंगे सभी के गॉडफादर..

गरीबों के मसीहा बन चुके सोनू सूद को दुनिया भर के लोग सलाम करते नजर आते हैं. युवा, महिला, स्टूडेंट से लेकर हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने के लिए तत्पर रहने वाले सोनू अब एक और बड़ी पहल करने जा रहे हैं. जी हां यह पहल अब उन युवाओं के लिए है जो फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर बनने का सपना देखते हैं. अब इस बात को सुनकर फैन्स और वो युवा बेहद खुश होंगे जो मुंबई में जाकर एक्टर बनने की राह देख रहे हैं.

इस बात की जानकारी खुद सोनू ने ट्विटर पर दी है. गौरतलब है कि सोनू की नेक पहल लॉक डाउन में शुरू हुई थी. उसके बाद से तो मानों यह सिलसिला इतना आगे बढ़ गया है कि देश के कोने कोने से लोग सोनू के पास मदद मांगने के लिए आते हैं.

Sonu Sood Initiative for Actors

अभिनेता भी बिना किसी को निराश किये हुए हर व्यक्ति तक पूरी मदद पहुंचने का प्रयास करते हैं. ऐसा लग रहा है कि मानों जनता ने सोनू को ही देश की दिशा बदलने और जरूरतमंदों के लिए चुन लिया है. सोनू लगातार स्टूडेंट्स को पढाई कराने से लेकर IAS की तयारी, मेडिकल हेल्प आदि हर तरह की पहल शुरू कर चुके हैं.

उनके घर के बाहर तो रोजाना हजारों लोग आते ही हैं. इधर सोशल मीडिया के जरिये न जाने कितने लोग मदद मांगते हैं. इस बीच सोनू सूद अपने दिल की बात भी सोशल मीडिया के जरिये रखते हैं.

इसी कड़ी में हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर पर कुछ लाइन्स लिखी है, जो इस प्रकार है- सोचा था घर बनाकर, बैठूंगा सुकून से, पर घर की जरूरतों ने मुसाफिर बना डाला मुझे! एक्टर के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

एक मीडिया यूजर ने लिखा, क्या करें साहब! घर बनाने के लिए घर को ही छोड़ना पड़ता है. एक अन्य यूजर ने लिखा, सोनू सर अब सारा देश की आपका घर है. वहीं सोनू ने अपनी नई पहल के बारे में भी जानकारी दी जो नए युवाओं के लिए है जो फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाना चाह रहे हैं.

Sonu Sood become God father for Artist

कहते हैं न, फिल्म इंडस्ट्री में वोई आ पाता है या उसको काम मिलता है जिसका कोई गॉड फादर हो. ऐसे में अब सोनू सूद उन युवाओं के लिए गॉडफादर बनेंगे जो फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं. इसके लिए वह अपने ट्रेनिंग सेंटर के जरिये हर युवा को ट्रेन करेंगे.

सोनू ने लिखा- जो युवा एक्टर बनने की रह देख रहे हैं अब उनके लिए एक सेंटर खोला जायेगए. यहां पर सभी को फ्री ट्रेनिंग मिलेगी और इससे उनको अपना करियर बनाने में राह आसान होगी. ऐसे में अब आप समझ सकते हैं कि सोनू फिल्मों के साथ ही देश के हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने का भी पूरा प्रयास कर रहे हैं. यही वजह है कि लोगों ने उनको भगवान की उपाधि तक दे दी है.

Leave a Comment