अधिकारी आये और बोले सोनू भैया आप बहुत नेक काम कर रहे हैं, लेकिन हम भी ड्यूटी कर रहे- सोनू सूद

गरीबों के मसीहा बन चुके सोनू सूद के घर पर इनकम टैक्स की जांच खत्म हुई. करीब 4 दिन तक चली इस जांच में अधिकारियों ने सोनू पर कुछ गं’भीर आरोप लगाए। इसके बाद सोनू की तरफ से भी पहला बयान सामने आया. सबसे पहले सोनू ने सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स तक अपनी बात पहुंचाई और उन सभी का शुक्रिया अदा किया। सोनू बोले देश के लोगों की दुआ मेरे साथ है और मैं हर जरूरतमंद की मदद करता रहूंगा। यह सब चीजें तो बीच बीच में आती रहेंगी, लेकिन यह मुझे देश के लोगों की मदद करने से नहीं रोक पाएंगी।

यही नहीं सोनू ने यह भी बताया कि, जो अधिकारी जांच करने आये थे वह खुद ही उनकी तारीफ़ कर रहे थे. लेकिन वह अपनी ड्यूटी कर रहे थे और मैं अपना काम कर रहा हूं. उनके हर सवाल का जवाब दिया और आराम से इन मेहमानों का स्वागत कर उनकी सेवा की.

रेड करने आये अधिकारियों ने भी की सोनू सूद की प्रशंसा
Image credit: Google

सोनू ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिये अपनी बात रखी. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा- मैंने अपनी पूरी ताकत और दिल से भारत के लोगों की सेवा करने का प्रण लिया है। मेरे फाउंडेशन का एक-एक रुपया कीमती जिंदगी बचाने और जरूरतमंदों के लिए है। इसके साथ ही कई मौकों पर मैंने विज्ञापन के ब्रांड्स को प्रोत्साहित किया है कि वे मेरी फीस को मानवता की सेवा में डोनेट करें, ताकि कभी पैसे की कमी न पड़े।’

सोनू ने आगे लिखा- मैं कुछ मेहमानों की आवभगत करने में व्यस्त था और इसलिए 4 दिनों से आपकी सेवा के लिए उपलब्ध नहीं था। अब मैं एक बार फिर पूरी विनम्रता के साथ आपकी सेवा में जिंदगीभर के लिए वापस आ गया हूं। कर भला, हो भला, अंत भले का भला। मेरा सफर जारी रहेगा। जय हिंद।’ इस ट्वीट का जवाब देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा, ‘सोनू जी को और ताकत। आप लाखों भारतीयों के हीरो हैं।’ वहीं हजारों लाखों लोग भी अब सोनू की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं.

इनकम टैक्स रेड के बाद सोनू का पहला बयान

मेल्स और मैसज देखकर अधिकारी भी मेरे काम की तारीफ़ करने लगे

इनकम टैक्स की जांच के बाद पहली बार सोनू सामने आये. सोनू ने एनडीटीवी के साथ इंटरव्यू में हर सवाल आरोप का खुलकर जवाब दिया। सबसे बड़े आरोप कि, उनके एनजीओ में करीब 19 करोड़ आया और उन्होंने खर्च नहीं किया। इसपर सोनू ने तंज भरे अंदाज में कहा कि, किसी भी एनजीओ में अगर पैसा आता है तो उसको खर्च करने में समय लगता है.

यह पैसा कोई सालों से एनजीओ के अकॉउंट में नहीं है. बीते 4 महीने में आया हुआ है. सबसे खास बात यह है कि, इसमें ज्यादातर पैसा मेरा अपना है जो ब्रांड एंडोर्स से आया है. सोनू ने बताया कि, उन्होंने जरूरतमंदों की मदद करने का प्रण लिया है. ऐसे में उनकी जिम्मेदारी बनती है कि, एक एक पैसा सही जगह पर लगे। वहीं जब मैं किसी ब्रांड का विज्ञापन करता हूं तो उस कंपनी से भी आधा पैसा अपनी संस्था में देने की अपील करता हूं जो उसमे पड़ा है और वह हर जरूरतमंद तक ही पहुंचेगा।

यही नहीं सोनू कहते हैं- ऐसे तो कई बच्चों ने मुझे अपने पिगी बैंक भी दिए हैं. जिसमे 500 या हजार रुपये हैं. तो अधिकारी यह भी कह सकते हैं कि, मैंने यह भी क्यों खर्च नहीं किया। तो ऐसे सवाल उठाना और आरोप लगाना बिलकुल गलत है. वहीं विदेश से पैसे आने वाली बात पर सोनू ने आश्र्चय जताया।

सोनू कहते हैं- यह तो संभव ही नहीं है भारत में जो नियम है उसके हिसाब से ऐसा होता ही नहीं। वह कहते हैं- जो भी संस्था फंड रेज करती है वो पैसा उन्ही के पस रहता है. वह किसी भी दूसरे इंसान या कंपनी के पस नहीं जा सकता है. जितना भी आया होगा वह सब वहीं विदेश में ही है और जब उसको हम बोलेंगे की इस इंसान की मदद करने के लिए भेजना है तो वह सीधा उस अस्पतला या जहां जरुरत होगी वहां भेजा जायेगा।

रेड करने आये अधिकारियों ने भी की सोनू सूद की प्रशंसा

इनकम टैक्स ने क्या क्या आरोप लगाए

आपको बता दें कि, 3 दिन की लगातार जांच के बाद चौथे दिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आरोप लगाया था कि सोनू सूद और उनके सहयोगियों ने 20 करोड़ रुपए की टैक्स चो’री की है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने भी यह आरोप लगाया है कि जब आयकर विभाग ने सोनू सूद और उनसे जुड़े लखनऊ स्थित ग्रुप के परिसरों पर छा’पा मा’रा। यह भी कहा था कि, सोनू के एनजीओ में जो 19 करोड़ के आस पास रूपये आये उसमे से उन्होंने सिर्फ 2 करोड़ खर्च किये।

सोनू बोले मैं लोगों की मदद करता रहूंगा
Image credit: Google

तो यह पाया गया कि उन्होंने अपनी बिना हिसाब की आय को कई फर्जी संस्थाओं से फर्जी असुरक्षित ऋण के रूप में दिखाया है। विभाग ने सूद पर विदेशों से चंदा जुटाने के दौरान विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) के उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया है।

Leave a Comment