डॉक्टरों के लिए होटल खोलने के बाद गरीबों की मदद करेंगे सोनू, 45 हजार लोगों को खिलाएंगे खाना

बॉलीवुड के मशहूर कलाकार सोनू सूद (Sonu sood) लगातार लोगों की मदद के लिए प्रयासरत हैं. हाल ही में उन्होंने जुहू स्थित अपने होटल को मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स के लिए खुलवा दिया था जिसके बाद अब उन्होंने ग़रीबों को भोजन मुहैया करने की जिम्मेदारी ली है. जी हां सोनू ने अपने पिता के नाम से एक विशेष भोजन अभियान शुरू किया है जिसके माध्यम से वह रोजाना 45 हजार जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने का काम करेंगे।

रोजाना 45 हजार लोगों को भोजन करवाएंगे सोनू

सलमान खान (Salman Khan) के साथ दबंग जैसी फिल्म में काम कर चुके सोनू (Sonu sood) इन दिनों गरीबों की मदद के लिए काफी प्रयासरत हैं. जाहिर है इस संकट की घड़ी में हर कोई जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए पहल कर रहा है.

इसी बीच अब सोनू Sonu sood) ने जरूरतमंद लोगों को भोजन कराने के लिए एक अभियान शुरू किया है. सोनू ने अपने इंस्टाग्राम (Sonu sood Instagram) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-अभी हम कोरोनोवायरस के खिलाफ इस कठिन समय में एक साथ हैं. हममें से कुछ लोग भोजन और आश्रय पाकर खुश हो जाते हैं, लेकिन कई ऐसे भी हैं जिन्होंने कई दिनों से भोजन नहीं किया है और यह उनके लिए वास्तव में कठिन है. इन लोगों की मदद करने के लिए, मैंने अपने पिता के नाम पर एक विशेष भोजन और राशन अभियान शुरू किया है, जिसका नाम शक्ति अन्नदानम है. मुझे उम्मीद है कि मैं अधिक से अधिक लोगों की मदद कर सकूंगा।” बता दें कि, इस अभियान के तहत सोनू ने रोजाना 45 हजार लोगों को भोजन कराने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए पूरी टीम तैयार कर ली है और अब भोजन अभियान शुरू हो गया है.

Leave a Comment