सोनू सूद ने बताया आखिर उनकी बहन ने BJP की जगह कांग्रेस क्यों ज्वाइन की, पढ़ें दिलचस्प जवाब..

गरीबों के मसीहा सोनू सूद इन दिनों अपने गृह जिले मोगा में हैं. जाहिर है पंजाब में चुनावी माहौल है और इस बीच सोनू भी सियासी हल’चल पर नजर बनाये हुए हैं. जाहिर है उनकी बहन मालविका कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद से लगातार प्रचार प्रसार कर रही हैं.

हाल ही में कांग्रेस ने उन्हें मोगा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है जिसके बाद उन्होंने अपना प्रचार और तेज कर दिया है. दिलचस्प बात यह है कि, सोनू भी अपनी बहन का साथ दे रहे हैं और जनता के बीच जा रहे हैं.

सोनू ने बताया राजनीति में कब आएंगे

इसी बीच सोनू ने इस बात का खुलासा किया और बताया कि, आखिर मालविका ने कांग्रेस को ही क्यों चुना. जाहिर है जब मालविका ने राजनीति में आने का एलान किया था तो तमाम सवाल उठ रहे थे. साथ ही कई लोग तो यह भी कह रहे थे कि, अब सोनू भी सियासी पारी खेलेंगे.

लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है और सोनू ने यह साफ़ किया कि, वह अपना सेवा भाव वाला कार्य जरी रखेंगे. उधर उनकी बहन मालविका को कांग्रेस ने मोगा सीट से अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है. ऐसे में अब सोनू से भी लगातार यह सवाल किया जा रहा है कि, आखिर कांग्रेस ही क्यों.

सोनू सूद की बहन लड़ेंगी चुनाव

मालविका द्वारा राजनीति में आने के एलान के बाद तमाम कयास लग रहे थे. कभी यह चर्चा हुई कि, मालविका आप पार्टी से चुनाव मैदान में उतर सकती हैं. तो कभी यह हुआ कि, वह कांग्रेस या किसी अन्य दल के साथ जुड़ सकती हैं. बहरहाल उन्होंने कांग्रेस के साथ जाने का फैसला किया और खुद सीएम चन्नी और सिद्धू ने उनके घर जाकर पार्टी की सदस्य्ता दिलाई थी.

इस बीच अब सोनू से फिर यह सवाल किया गया और उन्होंने अब खुलकर फिर यह बताया कि, आखिर मालविका कांग्रेस में ही क्यों गईं. दरअसल सोनू ने एनडीटीवी से ख़ास बातचीत में कहा कि मेरा किसी पार्टी से सं’बं’ध नहीं, मैं बस अपनी बहन को सपोर्ट कर रहा हूं.

सोनू ने बताया बहन ने कांग्रेस क्यों जॉइन की

वहीं सोनू ने इस दौरान कांग्रेस के सीएम चेहरे को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि, सीएम का चेहरा घोषित करना चाहिए. वह आगे कहते हैं, जब लीडरशिप के लोग मिले थे तो मैंने कहा भी था कि ये बहुत जरूरी है कि आप का लीडर कौन है.

ये तय करके आप जरूर घोषित करें. वहां पर भी चर्चा है, उम्मीद है कि जरूर घोषित होगा. अगर मुख्यमंत्री चेहरा आएगा तो मुझे लगता है कि लोगों को एक दिशा मिलेगी कि हां यह है लीडर. लोगों का ये हक है और ये उनको मिलना भी चाहिए. बिल्कुल कांग्रेस को सीएम कैंडिडेट घोषित करना चाहिए.

मैंने शुरू से ही कहा था कि मेरा सं’बं’ध किसी पॉलिटिकल पार्टी से नहीं है, मैं अभी भी वही एक्टर हूं और अभी भी वही सोशल वर्कर हूं. लेकिन क्योंकि वो मेरी बहन है और शुरू से समाज सेवा में लगी हुई है. मोगा में जितने भी स्कूल कॉलेज और धर्मशाला हैं वो मेरे परिवार की ही बनवाई हुई हैं. मेरी मां ने बहुत से बच्चों को मुफ्त में पढ़ाया है.

मेरे पिताजी की कपड़ों की दुकान थी और जिन गरीब लोगों की शादी में दिक्कत आती थी उनको कपड़ा दिया जाता था शादी करने के लिए. मैं उन्हीं के दिखाए हुए रास्ते पर चलता रहा.

मालविका सूद ने ज्वाइन की कांग्रेस

सोनू कहते हैं- लोग मालविका को राजनीति में लेकर आए हैं, कि आप सिस्टम में आएंगी तो काम होंगे.मालविका इन चुनावों में बहुत मेहनत कर रही है

सोनू ने कांग्रेस की तरफ रुझान और बहन के पार्टी ज्वाइन करने को लेकर कहा- पंजाब में कांग्रेस का बहुत बड़ा योगदान रहा है. हालांकि कोई भी ऐसी सरकार नहीं होती जिससे लोग सौ फ़ीसदी संतुष्ट होते हैं. मोगा हमेशा से कांग्रेस की सीट इसलिए रही है क्योंकि कांग्रेस बहुत काम करती आई है.

सोनू ने बताया बहन ने कांग्रेस क्यों जॉइन की

मोगा को कभी अच्छा लीडर नहीं मिल पाया कांग्रेस का. मालविका को लगा कि अगर वो कांग्रेस में जाती हैं तो उनको एक बेहतर रास्ता मिलेगा. हमको लगा कि हमको कांग्रेस में जाकर वो स्पेस मिलेगा जिससे हम हमारा अपना मेनिफेस्टो लागू कर सकें.

Leave a Comment