जानें आखिर एक बस भेजने में कितना आता है खर्च, खुद सोनू सूद ने किया खुलासा..

अभिनेता सोनू सूद (Sonu sood) पिछले काफी समय से प्रवासी मजदूरों को घर भेजने का काम कर रहे हैं. अब तक 12 हजार से अधिक मजदूरों को वह उनके घर पहुंचा चुके हैं. इसी बीच कई लोग ने उनसे जुड़कर उनकी मदद करने की बात भी कही. जिसपर सोनू ने कहा आप लोग बस दुआएं करें बाकि हम देख लेंगे। अगर आपको मदद करनी है तो अपने आसपास जरुरतमंद लोगों की करें। वहीं लोग यह भी जानना चाह रहे थे कि, आखिर एक बस भेजने में सोनू को कितना खर्चा आता है. ऐसे में हाल ही में सोनू ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है.

2-4 लाख रुपये तक आता है एक बस का खर्च

गौरतलब है कि, अभिनेता सोनू सूद (Real hero Sonu sood) ने हर एक प्रवासी को उसके घर तक पहुंचाने का खुद से वादा किया है. इस कड़ी में उनकी मुहीम लगातार जारी भी है और वह न सिर्फ मुंबई में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं. बल्कि अन्य राज्यों के लोगों तक भी मदद पहुंचा रहे हैं. इसी बीच हाल ही में सोनू ने फिल्म क्षेत्र की जानी मानी पत्रकार अनुपमा चोपड़ा संग खास बातचीत में अपनी इस मुहीम से जुड़ी कई बातों पर बात की. इस दौरान उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए यह भी बताया कि, एक बस को भेजने में आखिर कितना खर्च आता है.

Sonu Sood Risk taken for Migrants help

सोनू कहते हैं कि, एक बस को भेजने में लगभग 2 से 4 लाख रुपये का खर्च आता है. निर्भर करता है बस कौन से राज्य में भेजी जा रही है. आगे वह कहते हैं कि, हमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए लोगों को बैठना होता है. इसलिए ज्यादा बसें लगानी पड़ती हैं.

Leave a Comment