मजदूरों के मसीहा सोनू का बड़ा बयान, कहा- मुझे कई पार्टियों से आ चुके हैं ऑफर लेकिन मैंने..

मजदूरों के मसीहा और देश का गौरव बन चुके अभिनेता सोनू सूद (Sonu sood) इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं. मजदूरों को घर पहुंचाने के बाद अब वह विदेश में फं’से छात्रों की वतन वापसी करवा रहे हैं. वहीं अब उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी और उनके काम को लेकर जो भी राजनीती हो रही थी. उसपर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर भी अपनी राय व्यक्त की.

मुझे पहले भी कई पार्टियों के ऑफर आ चुके हैं

जाहिर है सोनू सूद ने जिस तरह से पिछले कुछ वक्त में लोगों की मदद (Sonu sood Helping Migrants) की है. वह हर किसी के दिल में बस गए हैं. वहीं उनके द्वारा चलाई जा रही मुहीम को लेकर राजनीती भी देखने को मिली। ऐसे में अब उन्होंने न्यूज चैनल टीवी 9 को दिए एक इंटरव्यू में इन सब बातों पर खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि, हां इन सब कामों को लेकर राजनीति हुई, लेकिन मैं इन सब बातों पर ध्यान नहीं देता हूं. मैंने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव जी से मुलाक़ात की, वह बहुत अच्छे इंसान हैं. हमारी कई मुद्दों पर लेकर बात हुई और उन्होंने मेरे काम की काफी सराहना की.

वहीं बात है राजनीतिक पार्टियों के ऑफर (Sonu sood said I Got Offer from Many Parties) की तो, वह तो मेरे पास कई ऑफर आये. लेकिन यह सभी नहीं मेरे पास तो पहले भी कई पार्टियों से ऑफर आ चुके हैं. लेकिन मैं राजनीति में नहीं जाना चाहता। अगर मैं कोई पार्टी ज्वाइन कर लूंगा तो, फिर यह काम नही हो सकता। फिर हमारे पास बा’ऊंडेशन होंगी जिससे काम में रुका’वट आएगी।

Leave a Comment