12 हजार मजदूरों को घर पहुंचा चुके हैं सोनू, कहा-जब तक हर एक को नहीं भेज दूंगा रुकूंगा नहीं

लॉक डाउन के बाद मजदूरों की बे’बसी और परेशानी देखकर अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) से रहा न गया. वह लगातार लोगों को खाना खिलाने के साथ ही प्रवसि मजदूरों को उनके ग्रह जनपद भेजने का काम भी कर रहे हैं. सोनू ने अपने पैसों से कई बसें बुक की और एक एक करके सभी को उनके घर भेज रहे हैं. ऐसे में अब तक सोनू 12 हजार मजदूरों को उनके घर (Sonu sood sent workers to Home) भेज चुके हैं. यही नहीं वह कहते हैं कि, अब मैं जब तक हर एक व्यक्ति को घर नहीं भेज दूंगा तब तक सड़क पर ही रहूंगा और रुकने वाला नहीं।

सोनू ने कहा जब तक हर एक प्रवासी को उसके घर नहीं पहुंचा देता रुकूंगा नहीं

अभिनेता सोनू सूद इन दिनों मजदूरों के मसीहा बने हुए हैं. न सरकार से न अधिकारी से हर कोई सिर्फ उनसे ही मदद की गुहार रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार लोग उनसे मदद मांग रहे हैं और अपना नाम नंबर देकर घर (Sonu sood Helping workers) पहुंचाने के लिए मदद मांग रहे हैं. ऐसे में सोनू हर तरफ एक्टिव हैं और हर जरूरतमंद की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. वह सभी का जवाब देकर उसे घर भेजे जाने का आश्वासन दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने जी न्यूज संग एक खास बातचीत में बताया कि, वह अब तक 12 हजार मजदूरों को उनके घर पहुंचा चुके हैं. वहीं यह पूछे जाने पर कि, आप कब तक इस तरह से मदद करेंगे और क्या लक्ष्य है आपका कि कितने लोगों को घर पहुंचाएंगे।

इस सवाल का जवाब देते हुए सोनू ने कहा कि, वह जब तक सड़क पर ही रहेंगे जब तक आखिरी प्रवासी को उसके घर नहीं पहुंचा देते। वह कहते हैं कि, यह लोग देश की शान हैं और इनको मुसीबत में हम कैसे देख सकते हैं. ऐसे में मैं हर प्रवासी को उसके घर तक पहुंचाने का काम करूंगा।

Sonu arrange buses for Migrant Workers

रोजाना 45 हजार जरूरतमंद लोगों को खाना भी खिला रहे हैं सोनू

सोनू पिछले काफी समय से मुंबई में अलग-अलग जगह पर जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने का काम भी कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, वह कुछ हजार नहीं बल्कि रोजाना 45 हजार जरूरतमंद और गरीब लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं. रील लाइफ में विलेन बनने वाले सोनू ने इस लॉक डाउन में इंसानियत की एक ऐसी मिसाल पेश की है जिसको लोग कभी नहीं भुला पाएंगे।

रियल लाइफ हीरो बनकर सोनू (Real hero) Sonu sood ने हर किसी का दिल जीत लिया है. मजदूरों ने उनको अपना भगवान मान लिया है, जाहिर है सं’कट के समय में जो व्यक्ति मदद के लिए आगे आये वह किसी फ़रिश्ते से कम नहीं है. वहीं सोनू एक तरफ लोगों को खाना पहुंचा रहे हैं तो दूसरी तरफ वह मजदूरों को घर भेजने का काम भी लगातार कर रहे हैं.

Leave a Comment