लॉक डाउन के बाद मजदूरों की बेबसी और परेशानी देखकर अभिनेता (Sonu Sood) से रहा न गया. उन्होंने इन लोगों तक खाना पहुंचाने में अपनी पूरी ताकत लगा दी और रोजाना करीब 45 हजार लोगों को खाना (Sonu serving food to migrants) खिला रहे हैं. यही नहीं सोनू प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने की मुहीम भी लगातार जारी रखे हुए हैं. गरीबों और प्रवासियों के लिए फरिश्ता बनकर आये अभिनेता सोनू सूद लगातार मुंबई में फंसे लोगों को अपने पैसों से बुक की गई बसों से घर पहुंचा रहे हैं.
रोजाना 45 हजार जरूरतमंद लोगों को खाना खिला रहे हैं सोनू
इन दिनों अभिनेता सोनू सूद हर तरफ सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. वजह है उनकी एक खास मुहीम जो कोई बड़ा स्टार भी करने की नहीं सोच सका. जी हां मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों (Sonu helping Migrant) को उनके गृह जनपद तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सोनू ने ली है और वह लगातार लोगों को बसों से रवाना कर रहे हैं. यही नहीं सोनू पिछले काफी समय से मुंबई में अलग-अलग जगह पर जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने का काम भी कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, वह कुछ हजार नहीं बल्कि रोजाना 45 हजार (Sonu serving Food to 45 thousand People) जरूरतमंद और गरीब लोगों की व्यवस्था कर रहे हैं. रील लाइफ में विलेन बनने वाले सोनू ने इस लॉक डाउन में इंसानियत की एक ऐसी मिसाल पेश की है जिसको लोग कभी नहीं भुला पाएंगे।
रियल लाइफ हीरो बनकर सोनू ने हर किसी का दिल जीत लिया है. मजदूरों ने उनको अपना भगवान मन लिया है, जाहिर है सं’कट के समय में जो व्यक्ति मदद के लिए आगे आये वह किसी फ़रिश्ते से कम नहीं है. वहीं सोनू एक तरफ लोगों को खाना पहुंचा रहे हैं तो दूसरी तरफ वह मजदूरों को घर भेजने का काम भी लगातार कर रहे हैं.
इनके चेहरे पर ख़ुशी देखकर मेरा दिन बन जाता है
लॉक डाउन में परेशान लोगों की मदद करके अभिनेता सोनू सूद (Real hero Sonu sood) ने वो काम कर दिखाया है जो बड़े से बड़ा आदमी भी नहीं कर पा रहा. सलमान खान के बाद बॉलीवुड के यह दूसरे स्टार हैं जो रोजाना हजारों मजदूरों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं. पहले भी कई रिपोर्ट्स सामने आई कि, सोनू करीब 45 हजार लोगों को खाना खिला रहे हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने जी न्यूज संग खास बातचीत में उन्होंने खुद बतया कि, वह अभी भी रोजाना 45 हजार लोगों को खाना खिला रहे हैं. वह कहते हैं कि, इनके चेहरे पर ख़ुशी देखकर मेरा दिन बन जाता है.