मुंबई में फंसे मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए सोनू सूद मुहीम चलाये हुए हैं. इसी बीच लोग लगातार उनसे सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़कर भी मदद मांग रहे हैं. वहीं अभिनेता भी सभी का जवाब देते हुए उन तक मदद पहुंचा रहे हैं. लोगों की संख्या काफी अधिक है इसके चलते अब सोनू (Sonu sood) ने एक नया आइडिया निकाला और इनके लिए एक टोल फ्री नंबर (Toll free No for Migrants) जारी कर दिया है. इसपर कॉल करके सभी लोग उनसे अपना नंबर पता बताकर मदद ले सकते हैं.
सोनू ने मजदूरों के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर
जी हां सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगा रहे लोगों की संख्या काफी अधिक हो गई है. ऐसे में कई लोगों का जवाब देने में सोनू (Sonu sood) को देरी भी हो जाती है या रह जाता है. इसके चलते अब उन्होंने इन प्रवसियों की सहूलियत के लिए एक टोल फ्री नंबर (Toll free No for Migrants) जारी कर दिया है. सोनू ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा- मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों. अगर आप मुंबई में है और अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें 18001213711 और बताएं आप कितने लोग हैं, कहाँ हैं अभी, और कहां जाना चाहते हैं. मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे हम जरूर करेंगे. वहीं अब यह ट्वीट काफी चर्चा में है और लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सोनू ने कहा जब तक हर एक प्रवासी को उसके घर नहीं पहुंचा देता रुकूंगा नहीं
अभिनेता सोनू सूद इन दिनों मजदूरों के मसीहा बने हुए हैं. न सरकार से न अधिकारी से हर कोई सिर्फ उनसे ही मदद की गुहार रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार लोग उनसे मदद मांग रहे हैं और अपना नाम नंबर देकर घर पहुंचाने के लिए मदद मांग रहे हैं. ऐसे में सोनू हर तरफ एक्टिव हैं और हर जरूरतमंद की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. वह सभी का जवाब देकर उसे घर भेजे जाने का आश्वासन दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने जी न्यूज संग एक खास बातचीत में बताया कि, वह अब तक 12 हजार मजदूरों को उनके घर पहुंचा चुके हैं.