क्या आपने देखा सोनू सूद का सोशल मीडिया App Explurger? यहां आपको मिलेंगे रिवार्ड और पैसे..!

गरीबों के मसीहा और सुपर हीरो सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार नए नए प्रयास कर रहे हैं. एक तरफ वह स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए स्कॉलरशिप प्रग्राम लांच कर चुके हैं. तो वहीं लोगों का इलाज कराने और उनको अन्य मदद के लिए अलग तरह से काम कर रहे. सोनू सूद के घर के बाहर आज भी हजारों लोग मदद की गुहार लेकर भरोसे से पहुंचते हैं. यह सिलसिला करीब 2 साल पहले शुरू हुआ और जारी है. तो उधर सोनू का एक सोशल मीडिया एप (Social Media App) भी काफी पॉपुलर हो रहा है.

आपको बता दें कि, सोनू ने अपना यह सोशल मीडिया ऐप (Sonu Sood Social media App) पिछले महीने लांच किया है. लेकिन महज कुछ ही दिनों में इसकी लोकप्रियता देश के साथ साथ विदेश में भी हो गई है. यह ऐप युवाओं को काफी आकर्षित कर रहा है और अब तक करीब 17 लाख लोग इस ऐप को यूज कर रहे हैं. ऐसे में आप इसकी लोकप्रियता समझ सकते हैं.

Sonu Sood Social Media APP

दिलचस्प बात यह है कि सोनू ने यह एप उन लोगों के लिए खास लांच किया जो घूमने के शौक़ीन हैं, हालांकि इस ऐप में भी आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह ही फोटो और शार्ट वीडियो अपलोड करने का ऑप्शन दिया गया है. लेकिन इस एप्लिकेशन की सबसे बड़ी खासियत है कि ये उनलोगों के लिए फिट बैठता है, जो ट्रैवल करना पसंद करते हैं.

सोनू ने दोस्त के साथ मिलकर लांच किया अपना सोशल media App

जानकारी के लिए बता दें कि, सोनू सूद (Sonu Sood Social Media App) ने इस एप्लिकेशन को अपने दोस्त और कंपनी के सीईओ जितिन भाटिया के साथ मिलकर लॉन्च किया है. Explurger ऐप यूजर्स को ऑनलाइन फ्रेंड्स और परिवार के साथ ट्रैवल और लाइफ स्टाइल के अपने मूमेंट्स को कनेक्ट करने और शेयर करने देता है. “Explurger एक सोशल मीडिया ऐप है, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर तैयार किया गया है. इस ऐप्लिकेशन की मदद से यूज़र्स अपने बेहतरीन पल को शेयर करते हैं.

Sonu Sood Social Media App Features

इस ऐप्लिकेशन के बारे में सोन सूद (Sonu Sood) बताते हैं कि हम इस ऐप्लिकेशन पर कई दिनों से काम कर रहे थे. हम इसमें यूज़र्स को बेहतरीन विकल्प दे रहे हैं. ये ऐप पूरी तरह से मेड इन इंडिया है. ऐप्लिकेशन के लांच होने के बाद देश भर के 11 करोड़ लोगों को इस ऐप्लिकेशन पर आमंत्रित किया गया है.

30 दिन में हुए 10 लाख से अधिक डाउनलोड

कंपनी के सीईओ जितिन ने हाल ही में बताया कि इस ऐप्लिकेशन (Explurger App Features) पर लोगों का प्यार मिल रहा है. 30 दिनों के अंदर ही यूज़र्स इस ऐप्लिकेशन से जुड़ रहे हैं. 50 देश के 10 लाख से अधिक लोगों ने इस ऐप्लिकेशन को अभी तक डाउनलोड कर लिया है. हमारी कोशिश है कि इस ऐप्लिकेशन को यूज़र फ्रेंडली बनाया जाए ताकि ट्रेवल करने वाले यूज़र्स को इसे चलाने में आसानी हो.

एप की एक और खास बात यह है कि जैसा आप कहीं घूमने जाते हैं. तो आपको इसपर आसपास की अच्छी लोकेशन और घूमने वाली जगह अपने आप सजेशन में आएंगी जिससे आप अपनी पसंद के हिसाब से उसको देखकर वहां घूमने जा सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से गूगल पर ढूंढना नहीं पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: 5 साल के बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्ग तक सभी के दिल में बस गए हैं सोनू, पढ़ें क्या बोल रहे लोग

App पर मिलेगा रिवार्ड

अब जो आपके मन में सवाल है कि, आखिर इस एप में अलग और दिलचस्प फीचर क्या है. तो हम आपको बता दें कि, Explurger ऐप की मदद से यूजर्स के ट्रैवल की फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं. इसे एक डिजिटल ट्रैवल व्लॉग के रूप में देखा जा सकता है. इस ऐप्लिकेशन की मदद से यूज़र्स भविष्य में ट्रेवल की प्लानिंग कर सकते हैं. इस ऐप्लिकेशन में देश और दुनिया भर के बेहतरीन जगहों के बारे में अच्छे से जानकारी दी गई है.

खबरों की माने तो, दिलचस्प बात यह है कि, एप को यूज करने वाले यूजर्स को समय समय पर कुछ रिवार्ड्स मिलेंगे. इससे आप कुछ अन्य चीजें परचेज भी कर सकेंगे. अब ऐसा बाकि एप में तो देखने को नहीं मिलता कि वीडियो बनाने पर आपको रिवार्ड और पॉइंट भी मिले. हालांकि अब देखना होगा कि आखिर यह एप भारत में कितना सफल होता है. बहरहाल लांच के करीब एक महीने बाद काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Leave a Comment