मजदूरों के मसीहा सोनू की दरियादिली..लोगों की मदद के लिए लिया करोड़ों का लोन, हर कोई हर रहा सलाम

मजदूरों के मसीहा बन चुके सोनू सूद की दरियादिली अभी भी देखने को मिल रही है. लॉक डाउन के समय उन्होंने प्रवासी मजदूरों की मदद का फैसला लिया था जिसके बाद से वह देश भर के लोगों में बस गए. लोगों ने उनको अपना मसीहा, भगवान और देश का सबसे सच्चा नागरिक बताया था. वहीं कई लोगों ने सोनू को असल मायने में सुपरहीरो बता दिया था. अब एक बार फिर सोनू (Sonu Sood Take Loan from Banks) की दरियादिली देखने को मिली है और अब खबर है कि, उन्होंने लोगों की मदद के लिए अपने फ्लैट गिरवी रखकर बैंकों से करोड़ों का लोन लिया है.

लॉक डाउन के समय से शुरू हुई सोनो की इस पहल को देश भर के लोगों ने सराहा और उनको सलाम किया। लोगों ने अपने-अपने अंदाज में सोनू सूद की प्रशंसा भी की. ऐसे में अब सोनू सूद की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है. लगता है अपनी इसी जिम्मेदारी को समझते हुए सोनू सूद ने ये बड़ा कदम उठाया है.

जरूरतमंदों की मदद के लिए सोनू ने बैंकों से लिया करोड़ों का लोन

Now Sonu send Assam migrants with FLight

जाहिर है लॉक डाउन के समय में सोनू ने जिस तरह से हजारों प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए दिन रात मेहनत की थी. वह वाकई काबिलेतारीफ है और सोनू की इस पहल के लिए आम लोगों से लेकर बड़े बड़े मंत्रियों और पूरे फिल्म जगत ने सोनू को सलाम किया था. वहीं अब इस बात की जानकारी सामने आई है कि, आखिर सोनू (Sonu sood Take Loan from banks to Support Needy ones) ने यह फंड कैसा जुटाया था.

प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने और उनके खाने-पीने की व्यवस्था करने, लोगों को रहने के लिए घर बनवाने, बच्चों के लिए शिक्षा का प्रबंध करने और बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए सोनू एक बहुत बड़ा कदम उठाया था. दरअसल, सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपनी 8 प्रॉपर्टी गिरवी रखकर लोगों की मदद की है अभी आगे भी कर रहे हैं. मनीकंट्रोल वेबसाइट की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है जिसको सुनकर और पढ़कर हर कोई हैरान है और एक बार फिर सोनू की प्रशंसा करता नहीं थक रहा है.

इस रकम के लिए गिर’वी रखी प्रोपर्टी

Sonu sood open his hotels for Doctors

खबरों की मानें तो सोनू सूद (Sonu Sood) ने 10 करोड़ रुपये जुटाने के लिए जुहू स्थित अपनी 8 प्रोपर्टी को गिर’वी रख दी. वेब पोर्टल मनीकंट्रोल के पास उपलब्ध रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट के अनुसार सोनू ने मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपनी दो दुकानें और 6 फ्लैट्स गिरवी रखे हैं . ये दोनों दुकानें ग्राउंड फ्लोर पर हैं और फ्लैट्स शिव सागर कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में हैं. ये हाउसिंग सोसायटी इस्कॉन मंदिर के पास एबी नायर रोड पर स्थित है.

सोनू को बैंक से मिला था लोन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू (Sonu Sood) को उनकी 8 प्रोपर्टी के बदले बैंक ने 10 करोड़ रुपये का लोन दिया है. दस्तावेजों के अनुसार सोनू ने 10 करोड़ रुपये के लोन पर 5 लाख रुपये के पंजीकरण शुल्क का भुगतान भी किया है. ये प्रोपर्टिज सोनू के साथ उनकी पत्नी सोनाली के नाम पर हैं. हालांकि, इस बात की जानकारी सोनू सूद ने कभी भी नहीं दी है.

Sonu sood sent migrant labourers with Flight

जाहिर है सोनू ने न सिर्फ मुंबई के बल्कि देश भर के प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए दिन रात एक कर दिया था. सोनू ने मजदूरों के लिए बस से लेकर ट्रेन और कई फ्लाइट्स का भी इंतजाम किया था. सोनू ने देश के साथ ही विदेश में फं’से भारतियों को भी भारत वापस आने में मदद की थी. उसके बाद सोनू ने लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए नई मुहीम शुरू की थी. सोनू लॉक डाउन में जरूरतमंदों के लिए एक भगवान के रूप में सामने आये थे जिसने हर किसी के दिल को छू लिया।

Leave a Comment