Video: Sony TV के नए कॉमेडी शो की पहली झलक काफी मजेदार है, जाने कौन है जज और क्या है फॉर्मेट

टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर शो कपिल के बाद अब एक नया कॉमेडी शो आ गया है. इस शो का नाम है ‘इंडिया लाफ्टर चैंपियन’ और यह बहुत ही मजेदार नजर आ रहा है. शो का नाम को सुनकर आपको ग्रेट इंडियन लाफ्टर चेलेंज की याद आ गई होगी. तो हम आपको बता दें कि यह शो कुछ कुछ वैसा ही नजर आ रहा है.

लोगों के मन में सबसे ज्यादा सवाल यही आ रहा कि क्या यह शो अब कपिल के शो से ज्यादा चलेगा। साथ ही इसमें जज कौन है और क्या है यह शो.

india laughter champion show team members

जानकारी के लिए बता दें कि, सोनी टीवी पर शुरू हुए इस नए शो की टैगलाइन ही काफी मजेदार और धां’सू है. यह है ” स्ट्रेस का करने चू’रमा, आ रहे हैं कॉमेडी के सुरमा!” अब आपको इसकी टैगलाइन पढ़कर ही अंदाजा हो गया होगा कि यह शो किस लेवल का होने जा रहा है. हालांकि देखना होगा कि यह शो अब दर्शकों का कितना मनोरंजन करने में सफल होता है.

शो के जज के रूप में कौन कौन

बता दें कि, कई सालों बाद दर्शकों को ऐसा शो (India’s Laughter Champion) एक बार फिर देखने को मिल रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो, ये शो तीन महीने तक चलने वाला है.

Rajpal yadav in Sony New comedy show

इसमें राजपाल यादव और सुगंधा मिश्रा भी ‘कॉमेडी के सरपंच’ के रूप में जजों के पैनल में शामिल होंगे और जजों के फैसले में उनका साथ देंगे. यह शो अलग-अलग तरह के कॉमेडी एक्ट से दर्शकों को एंटरटेन करेगा.

वहीं अभी बतौर जज शेखर सुमर और अर्चना पूरन सिंह नजर आ रहे हैं. जाहिर है अर्चना इससे पहले अभी तक कपिल के शो में नजर आती थीं. वहीं अब कपिल अपनी फिल्मों और दूसरे प्रोजेक्ट में व्यस्त हो गए हैं जिसके चलते अब उनका शो कुछ समय के लिए बंद रहेगा.

Shekhar or Archna as Judge in Comedy show

क्या है शो का फॉर्मेट

बात करे शो के फॉर्मेट की तो यह लगभग लाफ्टर चैलेंज की तरह ही है. इस रियलिटी शो में दर्शकों को स्टैंड-अप और मिमिक्री से लेकर स्किट्स और कविताओं तक, कॉमेडी का हर रूप देखने को मिलेगा.

जहां हर कंटेस्टेंट ‘इंडियाज़ लाफ्टर चैंपियन’ का प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने के उद्देश्य के साथ अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देंगे. यानी की जिस तरह से कुछ सालों पहले लाफ्टर चैलेंज आता था ठीक उसी तरह यह भी है. अलग-अलग कंटेस्टंट आएंगे और दर्शकों को लाफ्टर का डो’ज देंगे. इसपर उन्हें जज नंबर देंगे और इस तरह से विनर्स चुने जायेंगे.

शो का टाइमिंग

बात करें शो के टाइमिंग की तो यह हर शनिवार और रविवार को सोनी चैनल पर रात साढ़े 9 बजे से देखा जा सकेगा. इसका पहला एपिसोड बीते शुक्रवार और शनिवार को प्रसारित हो चुका है जिसमे काफी मजेदार कंटेस्टेंट देखने को मिले. यह शो 11 जून से शुरू हुआ है और अब करीब 3 महीने तक चलेगा.

Leave a Comment