Video: Ole Ole गाने पर डांस करती नजर आईं SP पार्टी की प्रत्याशी, बिकनी पहन मटकाई कमर..

सियासत और बॉलीवुड का एक लंबा रिश्ता है. कई अभिनेता जहां राजनेता बन जाते हैं, तो वहीं सियासत में भी बॉलीवुड का त’ड़’का लगता नजर आता है. देश में इन दिनों जहां चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है. ऐसे में पार्टियां भी गीत संगीत का सहारा लेकर जनता को अपनी योजनाओं को समझाने का प्रयास कर रही हैं.

इस बीच एक नेता ही अब बॉलीवुड सांग पर डांस करती नजर आईं, जिनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Political parties campaign Video

जी हां यह कोई और नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी हैं. उनका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वह बहुचर्चित गाने पर कमर मटकाते हुए नजर आ रही हैं.

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब और उत्तराखंड तक हर तरफ पार्टी नेताओं की रैली और कार्यक्रमों में गानों का सहरा लिया जा रहा है.

सपा प्रत्याशी ने बॉलीवुड सांग पर मटकाई कमर

भाजपा से लेकर कांग्रेस और समाजवादी से लेकर बसपा हर पार्टी ने अपने-अपने कई गाने लांच किये हैं. इनके जरिये वह अपना सन्देश जनता तक पहुंचाना चाह रहे हैं. लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे खुद एक महिला नेत्री बॉलीवुड फिल्म के गाने पर ठुमके लगाते नजर आईं.

जी हां यह कोई और नहीं बल्कि, हमीरपुर की राठ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की महिला प्रत्याशी चंद्रवती वर्मा बताई जा रही हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसकी वजह से उनका नाम काफी चर्चा में आ गया है.

सपा प्रत्याशी ने बॉलीवुड सांग पर मटकाई कमर

दरअसल सपा प्रत्याशी चंद्रवती वर्मा का दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में चंद्रवती वर्मा अपनी दो सहेलियों के संग फिल्मी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.

वहीं, दूसरे वीडियो में स्विमिंग पूल में स्विमिंग कॉ’स्ट्यू’म में नजर आ रही हैं. दोनों वीडियो वायरल होने के बाद चंद्रवती वर्मा जिले में चर्चा का विषय बन गई हैं.

अब यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. कई लोग कह रहे कि, चुनाव से पहले नेत्री वीडियो उनकी परेशानी बन सकता है. तो कोई कह रहा कि, यह क्या चुनाव प्रचार करने की बजाय नेता जी डांस कर रही हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि, चंद्रवती हैदराबाद में जिम ट्रेनर रही हैं. उन्‍होंने गोहांड इंटर कॉलेज से इंटर की पढ़ाई के बाद उरई से स्नातक किया. खेलकूद में रुचि होने पर वह फिटनेश ट्रेनर बन गईं.

Chanhdravati Verma Story

बताया जाता है कि, कुछ समय तक एक जिम में काम करने के बाद खुद की कंपनी खोल ली. विधानसभा चुनाव से पहले ही वह क्षेत्र में सक्रिय हो गईं थीं. समाजवादी पार्टी ने पहले राठ विधानसभा सीट से पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी को टिकट दिया था.

लेकिन 24 घंटे के भीतर ही उनका टिकट का’ट’कर चंद्रवती वर्मा को राठ विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया. बात करें चंद्रवती वर्मा की तो वह अनुसूचित जाति से आती हैं.

SP candidate chandravati Husband

उनकी लव मैरिज भी काफी सुर्ख़ियों में रही थी. उन्होंने जालौन जिले के हेमेंद्र सिंह राजपूत से प्रेम विवाह किया है. ऐसा कहा जाता है कि, हाईस्कूल में पढ़ाई के दौरान ही दोनों प्रेम हो गया था. पढ़ाई के बाद हेमेंद्र व चंद्रवती ने हैदराबाद के एक जिम में ट्रेनर का काम किया. 28 दिसंबर 2020 को राठ में दोनों का विवाह संपन्न हुआ था.

Leave a Comment