हवाई जहाज पर सोनू सूद की तस्वीर..विमान कंपनी ने किया सलाम, आसमान में दिखेगी मसीहा की झलक

मजदूरों के मसीहा बन चुके सोनू सूद आज भी सेवा भाव में लगे हुए हैं. कोरोना लॉक डाउन में लाखों लोगों की मदद करने वाले रियल हीरो सोनू सूद (Sonu sood Honoured by Spice jet) आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में एक प्रेरणा बन चुके हैं. लोग उनके सेवा भाव और जरूरतमंदों की मदद वाले व्यवहार के कायल हैं. देश का हर नागरिक आज उनको सलाम करता है.

इस बीच अब विमान कंपनी स्पाइस जेट (Spice Jet Salute Sonu Sood) ने मसीहा सोनू सूद को खास अंदाज में सलाम किया है जो अब हर तरफ चर्चा में बना हुआ है.

दरअसल देसी हवाई कंपनी ने सोनू सूद के सराहनीय कार्यों को लेकर उन्हें अनोखे ढंग से सम्मानित किया है. घरेलू उड्डयन कंपनी स्पाइस जेट ने सोनू सूद को सेल्यूट करते हुए अपनी कंपनी के बोइंग 737 पर उनकी एक बड़ी सी तस्वीर उकेरी है. इस तस्वीर के साथ सोनू के लिए अंग्रेजी में एक खास पंक्ति भी लिख गई है – ‘ए सैल्यूट टू द सेविअर सोनू सूद’ अर्थात ‘मसीहा सोनू सूद को सलाम’.

सोनू सूद की यह फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है और हर कोई इसको देखकर उनकी सराहना करता नहीं थक रहा. बता दें कि, सोनू ने खुद भी इस फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए कंपनी का शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने कहा- इस पल ने मुझे वो दिन याद दिला दिया जब मैं पहली बार मोगा से मुंबई आया था.

साथ ही उन्होंने एक न्यूज चैनल संग खास बातचीत में कहा- “बहुत सारे लोगों की दुआएं हैं, खासकर उन लोगों की जिन्हें मैं लॉकडाउन के दौरान मिला. उन सबकी दुआओं के कारण मैं ये सब हासिल कर पाया हूं. वो कहते हैं न कि आसमां छूने आये थे और आसमान छू रहे हैं.”

उल्लेखनीय है कि सोनू सूद ने लॉक डाउन के दौरान न सिर्फ देश भर में फंसे लाखों गरीब लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद की थी बल्कि उज्बेकिस्तान, रूस, अल्माति, किर्गिस्तान जैसे दुनिया भर की तमाम जगहों पर फं’से भारतीय छात्रों को भी देश में लौटने में मदद की थी. इसी के‌ साथ सोनू ने तमाम डॉक्टरों और फ्रंटलाइन वर्करों को भी सहायता पहुंचाई थी.

Leave a Comment