कंगना को लगी सुभास बोस के परिवार से फटकार, कहा- जब इतिहास न पता हो तो बोला नहीं जाता है

पंगा गर्ल कंगना इन दिनों सियासी मैदान में आकर अपने अलप ज्ञान दिखा रही हैं. बेतुके बयान और अजीबोगरीब इतिहास बताकर वह फिर से जनता की आलोचना का सामना कर रही हैं. हाल में कंगना ने सुभास चंद्र बोस को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया था जिसको सुनकर लोगों का दिमाग हिल गया था. तो अब उनके परिवार ने कंगना के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है और अभिनेत्री को फटकार लगाई.

कंगना को सुभास बोस के परिवार ने लगाई फटकार

जी हां तो अब कंगना को जनता की आलोचना के बाद सुभास चंद्र बोस के परिवार से भी फटकार सुनने को मिल गई है. दरअसल हाल में कंगना एक चैनल को इंटरव्यू के दौरान बेहद अनपढ़ टाइप का जवाब दिया था. जिसको सुनकर लोग बोल रहे थे- इनको तो इतना नहीं पता जो एक बच्चे को भी पता होता है.

उन्होने सुभास बोस को देश का पहला प्रधानमंत्री बताते हुए सवाल उठाया था वो उस वक्त कहाँ थे. इसपर काफी आलोचना हुई और लोगों ने उन्हें पढाई करने की सलाह दी. अब सुभास बोस के परिवार ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- देश के पहले प्रधानमंत्र नेहरू ही थे और इस इतिहास को कोई भी नहीं मिटा सकता है. यही नहीं मीडया से बातचीत में परिवार के सदस्य ने यह भी कहा की जब लोगों को इतिहास न पता हो तो कुछ भी नहीं बोलना चाहिए. अब मीडिया की खबर का यह कटिंग सोशल मीडिया पर वायरल है.

मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं कंगना

आपको बता दें, फ़िल्म करियर डूबने के बाद अब कंगना ने सियासी पारी शुरू की है. उन्हें भाजपा ने हिमाचल की मंडी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है. देखना होगा क्या अब कंगना अपने इस नए सफर पर सफलता हासिल कर पाती हैं या फिर यहाँ भी उनका करियर शरू होने से पहले ही फ्लॉप हो जायेगा.

Leave a Comment