निर्देशक सुभाष घई ने किया ट्वीट, देश के सभी अमीर मंदिर दान कर दें अपना 90 फीसद सोना..

देश में कोरोना का प्रभाव लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. ऐसे में इसके प्रभाव को रोकने के लिए लॉक डाउन को बढाए जाने पर लगातार विचार किया जा रहा है. वहीं इस सं’कट के समय में बॉलीवुड स्टार्स लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. वहीं अब इस बीच मशहूर निर्देशक सुभाष घई (Subhash ghai) ने एक ट्वीट करते हुए देश के सभी बड़े मंदिरों से पैसा दान करने की अपील की है. सुभाष के ट्वीट करते ही अब लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.

सुभाष ने मंदिरों से से उनका 90 फीसद सोना दान करने की कही बात

लॉक डाउन के बाद से बॉलीवुड सितारे लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. इन सब के बीच अब निर्देशक सुभाष घई (Subhash ghai) ने देश के बड़े मंदिरों को अपना 90 फीसद सोना दान करने की अपील की है. सुभाष ने लिखा- क्या भगवान के मंदिर जाने का ये ठीक समय नहीं है. जितने भी अमीर मंदिर हैं और जिनके पास काफी सोना है, उन्हें खुद आगे आकर सरकार को अपना 90 प्रतिशत सोना स’रेंडर कर देना चाहिए जिससे उन गरीबों की मदद हो सके जो मुश्किल में है. मंदिर को भी तो ये सब लोगों ने भगवान के नाम पर दिया है. सुभाष घई ने अपने ट्वीट में PMO को भी टैग कर दिया है. वहीं अब सुभाष का यह ट्वीट काफी चर्चा में है और लोग जमकर उनको खरी खरी सुना रहे हैं.

कई लोगों ने सुभाष (subhash ghai tweet) के इस ट्वीट को लेकर उनकी आलोचना की. लोगों ने कहा कि, आप सिर्फ मंदिरों से ही ऐसी अपील क्यों कर रहे हैं. तो वहीं कुछ लोगों ने यह तक कह डाला कि, आप भी इस सं’कट के समय में अपनी तरफ से लोगों को राशि दान कर सकते हैं.

Leave a Comment