सुशांत मामले में स्वामी का बड़ा बयान, कहा- प्रोफेशनल तरीके से हुआ म’र्डर, इनको बताया आ’रोपी

कोर्ट ने अपना सुप्रीम फैसला सुनाते हुए सुशांत मामले की जांच सीबीआई को दे दी. इसके बाद से ही महाराष्ट्र में सिया’सी हल’चल तेज हो गई है. हर कोई शिवसेना नेताओं और सरकार पर नि’शाना सा’ध रहा है. इसी बीच अब एक भाजपा नेता सुब्रमनियन स्वामी (Subramanian swamy on SSR case) ने मामले को म’र्डर बताते हुए कुछ लोगों को आरो’पी बताया है.

जाहिर है वह पिछले कुछ दिनों से लगातार सुशांत के लिए आवाज उठाते आ रहे हैं. तो अब उन्होंने फिर मामले पर एक बड़ा बयान दिया है.

सुशांत की ह’त्या में शामिल हैं प्रफे’शनल कि’ल’र्स

गौरतलब है कि, सुब्रमण्यन स्वामी (Subramanian swamy) पिछले काफी समय से लगातर सुशांत के लिए आवाज उठा रहे थे. वहीं अब उन्होंने एक बार फिर इस मामले को म’र्ड’र करा’र देते हुए बड़े खु’लासे किये हैं. दरअसल न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, बॉलिवुड में पैसा पानी की तरह बहाया जाता है। दुबई में बैठे मनी लॉ’न्ड्रिं’ग करने वाले, प्र’फे’शनल कि’लर भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस केस में कुछ मू’र्ख’तापू’र्ण स्टेप भी लिए गए हैं जैसे दरवाजा न तो’ड़ना। वहीं अब उनके बयान ने एक बार फिर हल’चल बढ़ा दी है और कई लोगों पर सवाल खड़े हो रहे.

Supreme court give Permission to CBI for Investigating Sushant case

दां’व पर लगी है CBI इज्ज’त

यही नहीं उन्होंने सीबीआई (CBI Investigate SSR case) को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया और कहा, मुझे पता चला है कि सुशांत के म’र्ड’र में स्ट’न ग’न का इस्तेमाल किया गया है। यह इंडियन क्रि’मि’नल का काम नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि सीबीआई में बढ़ि’या टीम जांच कर रही है। अब पूरा देश उनकी ओर देख रहा है। उनकी इ’ज्ज’त दां’व पर लगी है, मुझे लगता है कि अब न्याय होना चाहिए।

Swamy on sushant case and CBi

इस्तीफे की बात करना राज्य की गरिमा के खिलाफ है

वहीं सुशांत केस में लंबे समय तक जांच करने के बाद भी कुछ न कर पाने से मुंबई पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. तो वहीं शिवसेना नेताओं की भी काफी आलो’चना हो रही है. इसको लेकर संजय राउत (Sanjay raut) ने कहा है कि इस्तीफे की बात अगर निकलेगी तो बात दिल्ली तक जाएगी।

सोशल मीडिया पर उठ रही आवाज को लेकर संजय ने मुंबई पुलिस का बचाव किया। वह कहते हैं ”महाराष्ट्र वो राज्य है जहां हमेशा कानून की व्यस्वथा है, जहां सत्य और न्याय की जीत हुई है. कितनी भी छोटी या बड़ी गल’ती हो कानून से बड़ा कोई नहीं होता, ये महाराष्ट्र सरकार की परंपरा है. सुप्रीम कोर्ट ने ये निर्णय लिया है तो राजनीतिक बात करना उचित नहीं है. इस्तीफे की बात करना राज्य की गरिमा के खिलाफ है. हमारी शासन व्यवस्था हमेशा से उम्दा रही है. इस मामले में राजनीति चलती रही है, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला दिया है तो अब ये बाते बंद होनी चाहिए.”

आदित्या ठाकरे को लेकर सवाल पूछने पर क्या बोले

वहीं जब आदित्य ठाकरे को लेकर संजय (Sanjay raut) से सवाल पूछा गया तो उनके रंग बदले बदले से नजर आए। उन्होंने अपने बयान में कहा कि बात निकलेगी तो फिर दूर तक जाएगी। यह सुप्रीम कोर्ट का फैसला है। इसे राजनीतिक का पजामा नहीं पहनाना चाहिए।

Leave a Comment