साउथ और बॉलीवुड डिबेट पर सुदीप बोले- कोई भी इंडस्ट्री किसी को साइडलाइन नहीं कर सकती क्योंकि..

साउथ के एक और स्टार इन दिनों हर तरफ चर्चा में बने हुए हैं. उनकी बड़ी 3D फिल्म रिलीज होने जा रही है जिसका ट्रेलर काफी भव्य और शानदार है. जी हां हम बात कर रहे हैं Vikrant Rona स्टार बादशाह सुदीप की जो अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. नार्थ से लेकर साउथ और विदेशों तक फिल्म की रिलीज से पहले सुदीप शानदार अंदाज में फिल्म प्रमोट कर रहे हैं.

इन सब के बीच एक बार फिर से वही साउथ और बॉलीवुड वाला सवाल सामने आया जिसपर सुदीप ने बहुत ही शानदार जवाब दिया. गौरतलब है कि, पिछले कुछ समय में इंडस्ट्री काफी बदलाव देखने को मिले हैं. एक तरफ जहां साउथ की 3 4 फिल्मों ने काफी शानदार बिजनेस किया है.

Vikrant rona Star Sudeep on Bollywood

तो उधर दूसरी तरफ बॉलीवुड स्टार्स की बड़ी फिल्में कमाल नहीं दिखा पाई. ऐसे में अब लगातार यह चर्चा चलती है कि साउथ सिनेमा हा’वी हो रहा है. अब एक बार फिर से Vikrant Rona फिल्म की रिलीज से पहले यह चर्चा शुरू हो गई है.

बता दें कि, फिल्म को सबसे बड़ी 3D फिल्म बताया जा रहा है जिसका ट्रेलर काफी शानदार लगा था. काफी शानदार और आंखों को खुश कर देने वाले विजुअल नजर आये थे. वहीं इस फिल्म को हिंदी में सलमान खान प्रेजेंट कर रहे हैं जो सुदीप के काफी करीब हैं.

Salman at Vikrant Rona Event in Mumbai
IC: Google

हाल ही में फिल्म का एक बड़ा इवेंट मुंबई में हुआ था जिसमें सलमान भी पहुंचे थे. इस इवेंट के दौरान सलमान खान ने भी बड़ी बात कही, साउथ की फिल्में अधिक सफल होने की बात पर वह कहते हैं- ‘किसी भी फिल्म के चलने की सौ प्रतिशत गारंटी नहीं होती है.

रही बात साउथ की फिल्मों के यहां चलने की तो यह कोई नई बात नहीं है. पहले भी साउथ के कई स्टार की फिल्में यहां रिलीज हुई है, उन्होंने शानदार किया है, कमल हसन और रजनीकांत की भी बहुत सारी फिल्में चली हैं, तो यह सब कहना गलत है.

Vikrant Rona director with Sudeep

तो उधर इस इवेंट के दौरान फिल्म के निर्देशक अनूप ने सलमान खान की तारीफ करते हुए उन्हें सबसे बड़ा सुपरस्टार बताया. वहीं इस दौरान सुदीप ने South और बॉलीवुड वाली डिबेट पर शानदार बात कही. उन्होंने कहा कि यह सब नहीं करना चाहिए, क्योंकि जरूरी नहीं कि साउथ की सारी ही फिल्में अच्छा करती हैं. कई तो साउथ में ही नहीं चल पाती हैं.

सुदीप का कहना है कि देखिये साउथ में हर साल 150 200 फिल्में बनती हैं. उनमे से 4 10 ही हिंदी में रिलीज होती हैं और यह जरूरी नहीं कि सभी चल जाएं. बल्कि कई फ़िल्में तो खुद साउथ इंडस्ट्री में भी नहीं सफल हो पाती.

तो ऐसे में यह कहना गलत होगा कि कोई इंडस्ट्री से दूसरी इंडस्ट्री साइड लाइन हो जाएगी. यह कभी हो ही नहीं सकता है, बस कभी उनकी और कभी हमारी फ़िल्में ज्यादा बिजनेस कर जाएंगी. अब सुदीप का यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है जिसपर लोग भी अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे.

वहीं बात करें फिल्म की तो यह 28 जुलाई को रिलीज हो रही है जिसकी एडवांस बुकिंग्स शुरू हो चुकी हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि पहली बार सुदीप अपनी फिल्म लेकर आये हैं तो उनको हिंदी ऑडियंस कितना प्यार देती है.

Leave a Comment