बे’वड़े जब फ्री की पीते हैं तो सरकार बदल देते हैं, जब खरीदकर पीते हैं तो अर्थव्यवस्था- सुगंधा

देश में लॉक डाउन के बाद से कई तरह की परेशानियां देखने को मिल रहीं हैं. ऐसे में आर्थिक स्थिति भी लचर होती नजर आ रही है. तो इसी को देखते हुए वा’इन शॉप खोले जाने का आदेश दे दिया गया. लेकिन दुकानें खुलते ही अलग-अलग शहरों से जो तस्वीरें देखने को मिली वह काफी हैरान करने वाली थीं. इसको लेकर अब टीवी कलाकार सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है जो अब काफी चर्चा में है.

श’राब खरीदकर लोग देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने का करेंगे काम

जाहिर है श’राब की दुकानें खुलने के बाद सड़कों पर ऐसी भीड़ नजर आई की हर कोई इसको देखकर हैरान रह गया. यह सिर्फ एक शहर का नहीं बल्कि हर शहर का हाल था. हाथों में पानी की बोतल लेकर अपनी बोतल का इंतजार करते लोग. धूप और गर्मी भी लोगों की ख्वाहिश और तलब को नहीं रोक पाई. लंबी लंबी लाइनें और सड़कों पर खड़े लोग बस बोतल का इंतजार करते। इन तस्वीरों को देखने के बाद लोगों ने कफी हैरानी जताई। वहीं अब टीवी कलाकार और कपिल शर्मा के शो में टीचर विद्यावती का किरदार निभाने वाली सुगंधा मिश्रा (Sugandha mishra Instagram) ने भी मजेदार कमेंट किया है.

Sugandha Mishra Instagram

दरअसल सुगंधा मिश्रा लॉक (Sugandha mishra Instagram) डाउन के बाद से सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. इस कड़ी में अब उन्होंने दुकानों के बाहर लगी लोगों की 2 2 किलोमीटर लम्बी कतारें देखकर हैरानी जताई और मजेदार पोस्ट लिखी। सुगंधा ने इंस्टाग्राम पर लिखा- बे’वड़े जब फ्री की पीते हैं तो सरकार बनाते हैं और जब वह खरीदकर पीते हैं तो अर्थव्यवस्था सुधार देते हैं.’ वहीं अब सुगंधा के इस पोस्ट पर भी लोगों की प्रतिक्रया देखने को मिल रही है और लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

Leave a Comment