शाहरुख़ खान ने चार साल बाद अपना धमाकेदार कमबैक किया और वह फिर से हिंदी सिनेमा के बादशाह बन गए. तो उधर अब उनके बेटे और बेटी की पहली फिल्म की भी बड़ी तैयारी हो रही है. इसी बीच अब सुहाना खान की पहली फिल्म को लेकर एक दिलचस्प अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है, शाहरुख़ खान बेटी की पहली फिल्म को बनाने के लिए बड़ी तैयारी कर रहे हैं. बजट से लेकर इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स सबको लगा दिया है.
सुहाना खान की पहली फिल्म पर कितने करोड़ खर्च कर रहे पापा शाहरुख़?
जी हां अब बादशाह कहे जाने वाले शाहरख के बच्चे भी पूरी तरह से धमाल मचाने आ रहे हैं. बेटे और बेटी की पहली फिल्म King (Suhana Khan First Movie Name) की बड़ी तयारी चल रही है. सुहाना खान की फिल्म पहले रिलीज हो सकती है जिसके लिए अब शाहरुख़ ने 200 करोड़ रुपये लगा दिए हैं. जी हां रिपोर्ट्स की माने, तो शाहरुख़ इस फिल्म को मेगा ब्लॉकबस्टर बनाने के लये कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.
बताया जा रहा है, शाहरुख़ ने फिल्म में एक्शन सीन के लिए हॉलीवुड के स्पेशल एक्शन ट्रेनर और डायरेक्टर हायर किये हैं. यही नहीं वो फिल्म पर भारी भरकम बजट लगा रहे हैं. यानी शाहरुख़ का प्लान (Suhana Khan First Movie Budget) है की बेटी सुहाना की पहली ही फिल्म धमाकेदार और ब्लॉकबस्टर हो. बता दें, इस फिल्म का नाम King है जिसमे शाहरुख़ भी कैमियो रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म इस साल के एन्ड में या 2025 के मिड में रिलीज हो सकती है.
King will be shot from May over a period of 5 months and hit the big screen in the 2nd half of 2025.
.#OCDTimes #Srk #ShahRukhKhan #SuhanaKhan #SujoyGhosh #TheKing pic.twitter.com/DxprjfaCAJ— OCD Times (@ocdtimes) April 16, 2024
आर्यन खान की पहली फिल्म का नाम क्या है?
उधर बात करें शाहरुख़ के बेटे आर्यन की तो उनकी पहली फिल्म (Aryan Khan First Movie Name) का नाम Stardom है. हालांकि इस फिल्म में वह सुहाना की तरह एक्टिंग नहीं बल्कि बतौर डायरेकटर जुड़े हुए हैं. आर्यन अपना फिल्म डेब्यू एक्टर के तौर पर नहीं, बल्कि डायरेक्टर बनकर शुरू कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है उनका डायरेक्शन में ज्यादा इंटरस्ट है. इस फिल्म में बॉबी देओल धांसू अंदाज में नजर आएंगे.