सुनील शेट्टी ने महेश के बॉलीवुड वाले बयान पर दिया करा’रा जवाब, पढ़कर आप भी कहेंगे वाह अन्ना..

साउथ और बॉलीवुड को लेकर शुरू हुई बहस रुकने का नाम नहीं ले रही है. कभी किच्चा और अजय देवगन के बीच जुबानी वा’र देखने को मिलता है. तो वहीं हाल ही में महेश बाबू द्वारा बॉलीवुड को लेकर दिए गए बयान के बाद से काफी हल’चल मची हुई है. अब उनके बयान पर बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी ने नाराजगी जताते हुए जवाब दिया है जो हर तरफ छा गया.

जी हां बीते दिन जहां तेलुगु इंडस्ट्री के स्टार महेश बाबू ने बॉलीवुड में काम करने को लेकर बोल दिया था कि वह यहाँ समय ब’र्बा’द नहीं करना चाहते.

Sunil shetty replied Mahesh Babu

यही नहीं उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड मुझे अफ़ोर्ड नहीं कर सकता है.अब इस बयान को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर हंगा’मा देखने को मिल रहा है.

फिर से लोग दो तरफ जा रहे हैं, कोई बाबू का समर्थन कर रहा तो कोई उनकी जमकर आलोचना करते नजर आ रहा. अब इस बयान पर पहली प्रतिक्रिया फिल्म स्टार शेट्टी की आई है. सुनील शेट्टी ने करा’रा जवाब देते हुए बोलती बंद कर दी है.

Mahesh babu takes on Bollywood

ऐसे में अब सबसे पहले महेश को जवाब देने वाले अभिनेता सुनील शेट्टी सामने आये हैं जिन्होंने 4 शब्दों में बड़ी गहरी बात कह दी है.

सोशल मीडिया पर बनाया गया यह मुद्दा

एक्टर सुनील शेट्टी ने आजतक को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है कि बॉलीवुड वर्सेज साउथ फिल्म इंडस्ट्री का सीन सोशल मीडिया पर बनाया गया है.

Sunil shetty angry on Mahesh Babu

सभी भारतीय हैं और अगर डिजिटल प्लेटफॉर्म को देखा जाए तो वहां भाषा नहीं सिर्फ कंटेंट मायने करता है. सच तो ये है कि दर्शक फैसला ले रहे हैं कि उन्हें क्या देखना है क्या नहीं.’

बा’प-बा’प होता है- सुनील शेट्टी

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सुनील शेट्टी आगे कहते हैं, ‘मैं भी साउथ से आता हूं लेकिन मेरी कर्मभूमि मुंबई है और इसलिए हमें मुंबईकर कहा जाता है. अब दर्शक ये फैसला ले रहे हैं कि उन्हें कौन सी फिल्म देखनी चाहिए और कौन सी फिल्म देखनी चाहिए.

Sunil shetty on SOuth vs Bollywood

हमारी सम’स्या ये है कि हम ऑडियन्स को भूल चुके हैं. सिनेमा हो या ओटीटी..बा’प, बा’प रहेगा और बाकि के फैमिली मेंबर्स, सिर्फ मेंबर्स रहेंगे. उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे शेयर करते हुए उनकी सराहना कर रहे हैं.

बॉलीवुड तो हमेशा बॉलीवुड ही रहेगा और हमें सोचना चाहिए कि इस वक्त कंटेंट ही किंग है. अगर आप इंडिया को पहचानेंगे तो बॉलीवुड के हीरोज को भी पहचान ही लेंगे।’

हंगा’मा होने पर आई थी महेश बाबू की सफाई

आपको बता दें कि, बयान को लेकर हुए हं’गामे के बाद महेश बाबू ने सफाई भी पेश की थी. तेलुगु स्टार ने अपने हालिया ‘बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता’ बयान को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया, “मैंने उल्लेख किया कि मैं तेलुगु सिनेमा को हिंदी के लिए नहीं छोड़ूंगा.

Mahesh babu on working in Bollywood

वह कहते हैं- मैंने हमेशा ये सुनिश्चित किया है कि तेलुगु फिल्में अखिल भारतीय स्तर पर पहुंचें. 10 से अधिक वर्षों से मैं ये कह रहा हूं और आखिरकार ये हो रहा है.” इसी के साथ उन्होंने ‘आरआरआर’ और ‘पुष्पा’ की हिंदी भाषी केंद्रों में बॉक्स ऑफिस की सफलता का भी जिक्र किया.

Leave a Comment