बॉलीवुड के अन्ना यानी सुनील शेट्टी अपने स्टाइल और लुक्स को लेकर फैन्स के बीच चर्चा में रहते हैं. वह काफी समय से फिल्म में नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. इसी बीच अब एक बार फिर सुनील शेट्टी ने शिल्पा शेट्टी को याद किया और फिल्मी अंदाज में अपनी पॉपुलर फिल्म का डायलॉग दोहराया. यह मौका भी खास था जिसको देखकर अब लोग सुनील की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे.
गौरतलब है कि सुनील शेट्टी और शिल्पा दोनों ही इस उम्र में भी सबसे फिट हैं. शिल्पा तो 47 साल की हो गई हैं और आज भी वह 25 की ही लगती हैं. ऐसे में कल उनका बेहद खास दिन था जब सुनील शेट्टी ने उनको याद किया.

जाहिर है सुनील और शिल्पा दोनों कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं. इसमें सबसे पॉपुलर रही फिल्म ‘धड़कन’ . अब इसी फिल्म में निभाए गए किरदार देव के अंदाज में सुनील ने शिल्पा को जन्मदिन की बधाई दी.
बता दें कि सुनील ने ये अपनी फिल्म धड़कन के डायलॉग के स्टाइल में विश किया है. दरअसल, फिल्म धड़कन का एक पॉपुलर डायलॉग था जिसमें सुनील कहते हैं कि अंजलि मैं तुम्हें भूल जाऊं ये हो नहीं सकता और तुम मुझे भूल जाओ ये मैं होने नहीं दूंगा.

धड़कन फिल्म सुपरहिट थी और इसमें सुनील शेट्टी, शिल्पा शेट्टी के अलावा अक्षय कुमार और महिमा चौधरी लीड रोल में थे. फिल्म को धर्मेश दर्शन ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के गाने भी सुपरहिट थे.
अब सुनील ने अपने ट्विटर पर शिल्पा के साथ फोटो शेयर की है जिसमें दोनों सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. फोटो में सुनील ने शर्ट और पैंट पहना है, वहीं शिल्पा ने येलो कलर का ट्रेडिशनल आउटफिट में दिख रही है. इसके साथ ही सुनील ने जो मजेदार मैसेज लिखा है वो पढ़तक तो शिल्पा का भी दिन बन जाएगा.
फोटो को शेयर करते हुए सुनील ने लिखा, ‘अंजलि मैं तुम्हारा बर्थडे भूल जाऊं ये हो नहीं सकता, पर तुम मेरा बर्थडे भूल जाओ ये हो सकता है. हैप्पी बर्थडे सुपरफिट शेट्टी गर्ल’ अब यह पोस्ट काफी चर्चा में बनी हुई है और फैन्स जमकर प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.
बात करने शिल्पा की अपकमिंग फिल्मों की तो वह जल्द ही फिल्म निक’म्मा में नजर आने वाली हैं जिसमें अभिमन्यु दसानी और शर्ले सेतिया भी हैं. फिल्म 17 जून को रिलीज होगी. इसके अलावा शिल्पा, ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं. वह रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आएंगी जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में हैं.