सुनील शेट्टी बोले-दुःख होता है जब पुलिस वाला मारा जाता है..हमे इनका सम्मान करना सीखना होगा

राजधानी दिल्ली में हुए हंगामे और बवाल की खबर सुनकर हर कोई हैरान है. वहीं इस घटना पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दुःख जता रहा है. कई बॉलीवुड स्टार्स भी इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अब इसमें सुनील शेट्टी (Sunil shetty) का नाम भी जुड़ गया है. अन्ना ने दिल्ली में हुए बवाल को लेकर दुःख जताया और कहा कि, हमे खुद को समझाना होगा। किसी का बहकावे में कैसे आ सकते हैं हम, दुःख होता है जब यूनिफॉर्म में एक व्यक्ति को मारा जाता है.

यही नहीं सुनील शेट्टी (Sunil shetty) ने पत्रकारों से बात करते हुए CAA को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं अब सुनील शेट्टी का बयान काफी चर्चा में बना हुआ है.

हर कोई ठान ले की झगड़ा नहीं करना है, तो सब ठीक हो सकता है

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और फिटनेस आइकन सुनील शेट्टी (Sunil shetty) मुंबई में एक इवेंट में शामिल हुए थे. इस दौरान उनसे दिल्ली में हुए बवाल और हिं’सा को लेरक सवाल किया गया. इसके जवाब में सुनील ने पुलिस वाले की ह’त्या पर दुःख प्रकट करते हुए कहा-यह बहुत दुखदाई है, जब एक पुलिस वाले को मारा जाता है. वह कहते हैं हमे यह ठान लेना होगा किम हम किसी के बहकावे में नहीं जाएंगे। अगर हर कोई यह ठान ले कि, हमे झगड़ा नहीं करना है तो सब सही हो जाएगा। वह आगे कहते हैं, हमारे भारत की खूबसूरती यह है कि, यहां हर धर्म के लोग एक साथ मिल जुलकर रहते हैं, ऐसे में ऐसी घटनाएं जब होती है तो दुःख होता है.

CAA को हमे समझना होगा

दिल्ली हिं’सा के साथ ही सुनील शेट्टी ने CAA को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. वह कहते हैं कि, हमे इसको समझना होगा, इसमें किये गए एमेंडमेंट को हमे सही से पढ़ना होगा। साथ ही वह कहते हैं -, “सब धर्म एक हैं. देश में जो रहा है वो गलत है और हमें इसे बढ़ावा दे रहे हैं. झगड़े से किसी को कुछ हासिल नहीं होने वाला.

Leave a Comment