Gadar2 Vs Bahubali2: जवान के तूफ़ान के बीच सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली को दी मात..

इन दिनों पूरे देश में सिर्फ जवान का तूफ़ान देखने को मिल रहा है. हर दर्शक जवांन का दीवाना बन गया है. तो इन सब के बीच अब सनी देओल ने भी कमाल कर दिखाया है. दरअसल सनी की फिल्म गदर 2 ने अब बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली २क रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जी हां Gadar2 vs BahuBali2 बॉक्स ऑफिस पर अब जबरदस्त रिकॉर्ड बन गया है. आइये आपको बताते हैं कैसे सनी ने बाहुबली को मत दी है.

पठान के बाद Gadar2 भी BahuBali2 से निकली आगे

जाहिर है शाहरुख़ खान की जवान के रिलीज से पहले तक सिर्फ सनी देओल का जलवा नजर आ रहा था. लेकिन जवान की रिलीज के बाद दुनिया भर में सिर्फ जवान के ही चर्चा हो रहे हैं. लेकिन इधर गदर 2 ने भी कमाल कर दिखाया है और बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली 2 का लाइफटाइम हिंदी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

दरअसल बाहुबली 2 फिल्म ने हिंदी में अब तक का सबसे बड़ा नंबर हासिल किया था. जिसको पठान ने 525 करोड़ रूपए की कमाई के साथ तोड़ दिया था. वहीं अब सनी देओल की गदर ने भी बाहुबली के लाइफटाइम हिंदी रिकॉर्ड 512 करोड़ को तोड़ दिया और कमाई के मामले में Gadar2 vs BahuBali2 बॉक्स ऑफिस पर आगे निकल गई. इस तरह से अब हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म के मामले में दूसरे नंबर पर आ गई.

Gadar2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हुआ है?

बात करें सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ग़दर 2 की तो यह धीमे धीमे करते हुए 500 करोड़ के एलिट क्लब में शामिल हो गई है. यही नहीं अब तो फिल्म ने बाहुबली 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. Gadar2 vs BahuBali2 के बॉक्स ऑफिस की तुलना करें तो गदर अब 3 करोड़ ज्यादा कमाई के साथ बाहुबली से आगे निकल गई है.

गदर का लाइफटाइम कलेक्शन करीब 517 करोड़ तक जा सकता है, अभी फिल्म का कलेक्शन 515 करोड़ रुपये है. जोकि बाहुबली 2 के 511.55 करोड़ रुपये से ज्यादा है. वहीं अगर बात करें पठान की तो शाहरुख़ की इस फिल्म ने 525 करोड़ का बिजनेस सिर्फ हिंदी में किया था. वहीं आल इण्डिया कलेक्शन की बात करें तो Pathaan का लाइफटाइम कलेक्शन 635 करोड़ रुपये है. जो न गदर 2 तोड़ पाई और न ही कोई दूसरी हिंदी फिल्म कर सकेगी. अब खुद शाहरुख़ ही अपनी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं,.

Leave a Comment