किसान आंदोलन पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, भाजपा और किसानों को लेकर कही बड़ी बात..

कृषि कानून के खिलाफ किसनों का आंदोलन जारी है. कल यानी 8 दिसंबर को किसानों ने भारत बंद का आव्हान किया है और भारी संख्या में किसान चारों तरफ से दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. आम लोगों के साथ ही फिल्म स्टार भी किसान आंदोलन को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहें हैं. इसी बीच अब अभिनेता और राजनेता सनी देओल (Sunny Deol Open Up On Kisan andolan) ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है और बड़ी बात कह दी. वहीं सनी के इस बयान पर लोग नाराजगी भी जताते नजर आ रहे हैं.

दरअसल सनी ने किसानों और अपनी पार्टी भाजपा को लेकर सधी हुई बात कही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि, वह शान्ति से काम ले. इस मुद्दे को लेकर कई लोग फायदा भी उठाना चाह रहे हैं.

किसान आन्दोलन पर सनी देओल ने कही बड़ी बात

Sunny deol appeal people to follow swadeshi

दरअसल सनी देओल (Sunny Deol Open Up On Kisan andolan) ने अपने ट्विटर पर एक संदेश जारी करते हुए लिखा है कि यह सरकार और किसानों के बीच का मामला है। उन्होंने लिखा, ‘दोनों आपस में बातचीत करके इसका हल निकालेंगे। मैं जानता हूं कि कई लोग इसका फायदा उठाना चाहते हैं और वो लोग अड़’चन डाल रहे हैं। वह किसानों के बारे में बिलकुल नहीं सोच रहे हैं। उनका अपना खुद का कोई स्वार्थ हो सकता है।’

यही नहीं लंबे समय तक अपने सहयोगी रहे दीप सिंद्धू के लिए सनी देओल ने लिखा, ‘वह जो कुछ कर रहा है और कह रहा है, वह अपनी इच्छा से कर रहा है। उसकी किसी भी गति’वि’धि से मेरा कोई सं’बं’ध नहीं हैं। मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ हूं।’ सनी देओल ने लिखा है कि सरकार ने हमेशा से किसानों के हित में ही सोचा है और उम्मीद जताई कि बातचीत के जरिए सही नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए सनी पाजी

वहीं किसानों और भाजपा दोनों के साथ खड़े रहने की बात कहकर सनी ट्रो’लर्स के नि’शाने पर भी आ गए. लोगो ने सनी पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया। हालांकि अपनी इस पोस्ट को लेकर सनी देओल को ट्विटर पर ट्रोल भी किया जा रहा है।

एक यूजर ने लिखा कि सबसे पहले अपने आईटी सेल वालों से कहो कि वे किसानों को खा’लि’स्तानी बोलना बंद करें। उन्हीं खालि’स्ता’नियों ने आपको जिताया है और यदि ऐसा है तो फिर आप भी खालि’स्तानी हुए। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘किसान अपनी ल’डा’ई खुद ल’ड़ लेगा सनी देओल। पाजी, लगता है आपकी ह’ड्डि’यों मे भी पानी भर गया है।’

8 दिसंबर को किसानों ने बुलाया भारत बंद

जाहिर है किसानों के भारत बंद को लेकर जबर’दस्त तैयारी हो रही है. पेट्रोल पंप संगठन से लेकर ट्रेड यूनियन और ट्रांसपोर्ट यूनियन सबने किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को कहा कि देशभर में आप कार्यकर्ता राष्ट्रव्यापी हड़’ताल का समर्थन करेंगे. उन्होंने सभी नागरिकों से किसानों का समर्थन करने की अपील की. देश के अलग-अलग शहरो ने किसान संगठन अब किसानों के आंदोलन और भारत बंद का समर्थन करते नजर आ रहे हैं. वहीं राजनीतिक पार्टियां भी खुलकर अब किसानों के साथ आ गई हैं.

किसानों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘8 दिसंबर को किसानों द्वारा किए गए भारत बंद के आह्वान का आम आदमी पार्टी पूरी तरह से समर्थन करती है। देश भर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीक़े से इसका समर्थन करेंगे। सभी देशवासियों से अपील है की सब लोग किसानो का साथ दें और इसमें हिस्सा लें’

किसानों के बीच पहुंच दिलजीत ने उठाई आवाज

लगातार किसानों के लिए आवाज उठा रहे अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ अब किसानों के आंदोलन में शामिल हो गए हैं. उन्होंने किसानों के हक़ मने वहां पहुंचकर आवाज बुलंद की. दिलजीत ने कहा- किसानों को मेरा सलाम नमन, उन्होंने आज एक इतिहास रचा है. किसानों के मुद्दे को कोई भी डायवर्ट नहीं कर सकता है. यह उनके हक की आज है और किसान भाई अपने हक़ के लिए शांतिपूर्ण धरना दे रहे हैं.

diljit donate 1 crore to farmers

वहीं खबर है कि, दिलजीत (Diljit Dosanjh Donate 1 crore for Farmers) ने किसानों की मदद के लिए 1 करोड़ रुपये भी दान किये हैं. दिलजीत ने कहा कि, यह इन लोगों के लिए है जिससे यह अपने जरुरत की चीजें खरीद सकें और ठंड में इनको कोई समस्या न हो. जाहिर है लोग भी अपनी तरफ से किसानों को कंबल और अन्य चीजें उपलब्ध करा रहें हैं कि, खुले आसमान में ठण्ड से किसान अपनी सुरक्षा कर सकें।

दिलजीत ने सरकार से की अपील

दिलजीत ने सरकार से अपील करते हुए कहा- आप किसानों की सुनें और उनकी मांगें मान लें. दिलजीत ने कहा- किसान यहां पर शांति से बैठे हुए हैं और आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है. वहीं अब दिलजीत के किसानों का खुलकर समर्थन करना और सिंघु बॉर्डर पहुंचकर उनके लिए आवाज उठाना हर तरफ चर्चा का मुद्दा बना हुआ है. अब देखना होगा कि, दिलजीत के सिंघु पहुंचने को लेकर लोगों की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है.

Leave a Comment