सोनू सूद को हुआ कोरोना, बोले- आप लोग परेशान न हों, मैं लोगों की मदद के लिए अभी भी तैयार हूं

गरीबों के मसीहा, सुपर हीरो, देश का रियल हीरो और न जाने किन किन नामों से लोग एक इंसान को पुकारने लगे हैं. देश के अलग-अलग शहरों से लोग उनसे मदद की गुहार लगाते हैं और वह बिना किसी को निराश किये उस व्यक्ति तक मदद पहुंचाते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं इंसान के रूप में फरिश्ता अभिनेता सोनू सूद (Super hero Sonu Sood) की, जो पिछले एक साल से हर जरूरतमंद की मदद के लिए दिन रात काम कर रहे हैं.

अब उसी सोनू को कोरोना ने अपनी च’पे’ट में ले लिया है. इस खबर के सामने आते ही दुनिया भर से लोग सोनू के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

गरीबों के मसीहा सोनू सूद की नेक पहल जारी
Image Credit: Google

दरअसल सोनू सूद ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये इस बात की जानकारी दी कि, उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है. लेकिन उनका मूड सुपर पॉजिटिव है. ऐसे में साफ है कि सोनू सूद इसे लेकर काफी साकारात्मक हैं. आपको बता दें कि, सोनू सूद ने हाल ही में कोरोना वै’क्सी’न की पहली डोज भी ली थी.

लेकिन इन सब के बाद भी सोनू सूद बिलकुल सकारात्कमक हैं और कोरोना होने के बाद भी वह लोगों की मदद को तैयार हैं. सोनू ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानाकारी देते हुए पोस्ट किया।

सोनू ने लिखा- नमस्कार दोस्तों, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि कोविड 19 का मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसलिए मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. चिं’ता की कोई बात नहीं, उल्टा अब मेरे पास पहले से ज्यादा समय रहेगा आपकी मु’श्कि’लों को ठीक करने का. याद रहे, कोई भी तक’लीफ .. मैं हमेशा आपके साथ हूं.”

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर से लेकर बड़े बड़े नेता और अभिनेता सोनू के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. वहीं आपको बता दें कि जब से भारत में कोरोन लॉक डाउन हुआ था उसके बाद से सोनू सूद देश भर में हर जरूरतमंद की मदद कर रहे हैं.

कोरोना के मामले जब कम हुए थे तब सोनू उन प्रवासी मजदूरों के काम के जुगाड़ में लग गए थे जो घर तो पहुंच गए. लेकिन उनके पास काम नहीं था. यही नहीं अब वह लोगों को आर्थिक से लेकर रोजगार और इ’ला’ज तक में मदद कर रहे हैं.

अब हर कोई जो परेशान होता है वह सोशल मीडिया के जरिये सोनू सूद से ही गुहार लगाता है. लोग उनसे बहुत ही आशा के साथ मदद मांगते हैं जिसको सोनू पूरी सिद्धत से मदद करने का प्रयास करते हैं.

Leave a Comment