सुप्रीम कोर्ट का महा फैसला, CBI ही करेगी सुशांत मामले की जांच, महाराष्ट्र सरकार को लगाई फ’टकार

पिछले काफी समय से चल रही प’सोपे’श अब थ’म गई. जी हां आखिरकार अब कोर्ट का सुप्रीम फैसला (Supreme court Allow CBI) आ गया और CBI को सुशांत मामले की जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही महाराष्ट्र सरकार को फ’ट’कार लगाई है और कहा कि, वह पूरा साथ दें.

ऐसे में अब सुशांत के फैंस के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है जिसका वह काफी समय से इन्तजार कर रहे थे. तो वहीं महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को बड़ा झट’का लगा है.

कोर्ट ने सुनाया सुप्रीम फैसला, सीबीआई को दिए जांच के आदेश

जी हां महाराष्ट्र सरकार द्वारा बार बार अ’ड़ं;गा लगाया जाना काम नहीं आया. कोर्ट ने अपना सुप्रीम फैसला सुनाते हुए मामले की जांच सीबीआई (Supreme court Allow CBI to Investigate SSR case) को करने के आदेश जारी कर दिए. कोर्ट ने रिया की याचिका को खा’रिज करते हुए केस की जांच के अधिकार सीबीआई को दे दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को बड़ा झट’का लगा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले को संविधान बेंच में चुनौ’ती भी दे सकती है.

रिपोट्स के मुताबिक, सुशांत केस में 11 अगस्त को सुनवाई पूरी करने के बाद कोर्ट ने आदेश सुर’क्षि’त रख लिया था. सुनवाई कर रहे जस्टिस ऋषिकेश रॉय ने सभी प’क्षों को अपनी द’ली’लों पर सं’क्षि’प्त लिखित नोट 13 अगस्त तक जमा करवाने की अनुमति दी थी. सभी पक्षों ने 13 अगस्त को अपना जवाब दाखिल कर दिया था. जिसके बाद आज कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई की SIT टीम अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुंबई रवाना होगी.

सुशांत को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर आई करणी सेना

Karni sena demands Justice for Sushant

जाहिर है देश के कई संगठन, नेता और आम जनता सड़क पर उतर सुशांत के लिए लगातार आवाज बुलं’द कर रहे हैं. इस कड़ी में अब राजपूत करनी सेना (Karni sena demands CBI for Sushant) ने बीते दिन राजधानी दिल्ली में सुशांत के लिए आवाज उठाई। भा’री संख्या में करणी सेना के सदस्य वहां इक’ठ्ठा थे. उन्होंने अपने हाथों में त’ख्ति’यां ली हुई थीं जिसमें लिखा था -“बॉलीवुड मु’र्दा’बाद”. यही नहीं उन लोगों ने जमकर ना’रेबा’जी करते हुए कहा कि “सुशांत सिंह राजपूत के ह’त्या’रों को फां’सी दो” और मामले की केवल सीबीआई जांच हो.

Leave a Comment