एकता कपूर को पड़ी सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- आपके शो युवाओं का दिमाग गंदा कर रहे हैं..

टीवी इंडस्ट्री की क्वीन कही जानी वाली एकता कपूर इन दिनों चर्चा में आ गई हैं. जाहिर है एकता टीवी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी प्रड्यूसर हैं. टीवी सीरियल के साथ ही उनके वेब शो भी काफी चर्चा में रहते हैं. लेकिन अपने कुछ वेब सीरीज को लेकर एकता आलोचना का सामना कर रही हैं. यही नहीं अब तो उन्हें इसकी वजह से सुप्रीम कोर्ट की फटकार भी लगी है. जी हां एकता(Ekta kapoor Web series) की एक सीरीज को लेकर उच्च न्यायालय ने जमकर खरी खरी सुनाई है.

अब यह खबर हर तरफ चर्चा में बनी हुई है. दरअसल मामला यह है कि, शीर्ष अदालत कपूर द्वारा दा’यर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘Alt बालाजी’ पर प्रसारित वेब सीरीज में सैनिकों का कथि’त रूप से अप’मान करने और उनके परिवारों की भावनाओं को आ’हत करने के लिए उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारं’ट को चुनौती दी गई.

Supreme court takes on Ekta kapoor

जानकारी के लिए बता दें कि, कुछ समय पहले बिहार की एक कोर्ट ने एकता के खिलाफ वारं’ट जारी कर दिया था. इसके बाद एकता ने वकील के जरिये एक याचिका दा’यर कर इसे रोकने की मांग की थी. इसी सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई जहां पर जज ने एकता को फटकार लगाई है.

जज ने एकता को लगाई फटकार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति सी टी रविकुमार की पीठ ने कहा, ‘‘कुछ तो किया जाना चाहिए. आप इस देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को दू’षि’त कर रही हैं. ओटीटी कंटेंट सभी के लिए उपलब्ध है. आप लोगों को किस तरह का विकल्प दे रहे हैं?…इसके विपरीत आप युवाओं के दिमाग को प्रदूषित कर रही हैं.

यही नहीं पीठ ने कहा कि वह इस बात की सराहना नहीं करती है कि हर बार, शीर्ष अदालत के समक्ष एक याचिका दा’यर की जाती है और कहा कि इस तरह की याचिका दा’यर करने के लिए एक लागत लगाई जाएगी. रोहतगी को यह बताने के लिए कहा और इस बात पर जोर दिया कि शीर्ष अदालत उन लोगों के लिए काम करती है जिनके पास आवाज नहीं है. आम आदमी की स्थिति के बारे में सोचें’. वहीं कोर्ट ने मामले को लंबित रखा और सुझाव दिया कि उच्च न्यायालय में सुनवाई की स्थिति के बारे में जानने के लिए एक स्थानीय वकील की सेवा ली जा सकती है.

Ekta kapoor on OTT platform content

यह भी पढ़ें: एकता का बड़ा बयान, कहा- दर्शक चाहते हैं मसा’लेदार कंटेंट, इसलिए OTT पर हम बनाते हैं उनकी पसंद..

एकता के वकील ने कोर्ट में क्या कहा

तो उधर एकता कपूर की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि पटना उच्च न्यायालय के समक्ष एक याचिका दा’यर की गई है. लेकिन ऐसी कोई उम्मीद नहीं है कि मामला जल्द ही सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत ने पहले भी इसी तरह के मामले में कपूर को संरक्षण दिया था.

FIR filed against ekta kapoor in Punjab

ऐसे में अब एकता को कोर्ट से हार का सामना होता नजर आ रहा. अब आगे देखना होगा कि इस मामले में क्या होता है. बता दें कि बिहार के बेगूसराय की एक अदालत ने पूर्व सैनिक की शिकायत पर वारं’ट जारी किया था. खबरों के मुताबिक, सैनिक ने साल 2020 की अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि सीरीज ट्रि’पल X में एक सैनिक पत्नी से जुड़े कई अप’मान जनक दृश्य दिखाए गए.

Leave a Comment