परिवार के वकील का मुंबई पुलिस पर बड़ा आरोप, कहा-अधिकारी नहीं चाहते थे जांच हो..इसलिए डिले किया

सुशांत राजपूत मामले की पिछले एक महीने से इन्वेस्टिगेशन कर रही मुंबई पुलिस पर अब सुशांत के पारिवारिक वकील (Sushant family Lawyer) ने बड़ा आ’रोप लगाया है. उन्होंने आ’रोप लगाया है कि पुलिस मामले की जांच होना नहीं देने चाहती थी जिसकी वजह से उन्होंने इसे डिले किया। साथ ही सुशांत के पिता ने भी यह कहा कि, पुलिस डिले कर रही.

मुंबई पुलिस ने मामले में की देरी

सुशांत मामले में अब बड़ा मोड़ आ चुका है. परे’शानी और ग’म में डूबे परिवार ने अब हि’म्मत जु’टाई और खुलकर सामने आये. सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर गं’भीर आ’रोप लगते हुए FIR दर्ज कराई। तो वहीं रिपब्लिक टीवी संग खास बातचीत में सुशांत के परिवार के वकील (Sushant family lawyer) ने मुंबई पुलिस पर भी सवाल खड़े किये। उन्होंने कहा कि परिवार को FIR दर्ज करने में डेढ़ महीने इसलिए लगे क्योंकि परिवार शो’क में था और मुंबई पुलिस FIR दर्ज नहीं कर रही थी। मुंबई पुलिस परिवार पर ये द’बाव डाल रही थी कि वे बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस का नाम दें।

यही नहीं उन्होंने आगे कहा-“पटना में जब हम FIR दर्ज कराने गए तो पुलिस को FIR दर्ज करने में परे’शानी थी। हम चाहते हैं कि पटना पुलिस पूरे मामले की जांच करे।” उन्होंने आगे बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बड़े नामों के खि’लाफ शिका’यत दर्ज करने के लिए पुलिस को ‘ग्रीन सि’ग्नल’ देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सीएम की अनुमति के बिना शि’कायत दर्ज करने से मना कर दिया था। ऐसे में अब यह बयान कफी चर्चा में बना हुआ है और मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है.

Leave a Comment