सुशांत की पूर्व मैनेजर ने किया सबसे बड़ा खुलासा, अब नहीं बच सकेंगे रिया और महेश भट्ट..!

सुशांत मामले में सीबीआई साथ ही जांच का आज चौथा दिन है और अधिकारियों ने का’र्रवाई काफी तेज कर दी है. इसी बीच अब एक और बड़ा खुलासा हो गया है जो उन लोगों को मु’सी’बत में डाल सकता है जिन्होंने सुशांत के डि’प्रे’शन की थि’योरी बनाई थी. दरअसल सुशांत की पूर्व मैनेजर रही नंदिनी (Sushant former Manager Reveal truth) ने सुशांत के बारे में बड़ा खुलासा कर दिया है.

उन्होंने बताया कि, सुशांत कभी भी आ’त्मह’त्या नहीं कर सकते हैं. उन्होंने आगे के 3 सालों की पूरी प्लानिंग कर रखी थी.

सुशांत की पूर्व मैनेजर ने कर दिया सबसे बड़ा खुलासा

जी हां आपको बता दें कि, सुशांत की पूर्व मैनेजर (Sushant Former Manager Reveal Truth) ने इस मामले को ह’त्या करा’र देते हुए कहा कि, सुशांत कभी भी डि’प्रे’शन में नहीं रहते थे. उन्होंने आगे की आगे की पूरी प्लानिंग की हुई थी. साथ ही वह पीएम मोदी (Sushant want to Met PM Modi) से मिलकर एजुकेशन को बढ़ावा देने के सिलसिले में बात करना चाहते थे.

साथ ही उन्होंने बताया कि, सुशांत बहुत जल्द एक एजुकेशन एप लांच करने वाले थे. रिपब्लिक टीवी के रिपोर्टर संग खास बातचीत में पूर्व मैनेजर नंदिनी (Sushant Former Manager Nandini) ने कई बड़े खुलासे कर दिए हैं. जो यह साफ करता है कि, सुशांत के डि’प्रे’शन वाली थ्यो’री पूरी तरह से गल’त है.

Sushant rajput manager expose all

देश के लिए काम करना चाहते थे सुशांत

उन्होंने यह भी बताया कि, सुशांत ने अपनी फिल्मों को लेकर भी पूरी प्लानिंग की हुई थी. वह चंदा मामा दूर के नाम की फिल्म की पूरी तरह से तयारी कर रहे थे. साथ ही उन्होंने बताया कि, सुशांत लगातार लोगों के साथ मिलते थे जिससे आगे के लिए बड़े प्लान कर सकते हैं.

वह कहती हैं कि, सुशांत देश (Sushant want to work For Country) के लिए काम करना चाहते थे. उनके मन में काफी लगन और बड़े प्लान थे जिसको लेकर वह पीएम मोदी से मिलना चाह रहे थे.

तीसरे दिन की जांच में सिद्धार्थ और नीरज ने कही थी अलग-अलग बात

सीबीआई जांच के तीसरे दिन अधिकारी सिद्धार्थ और नीरज से पूछताछ की. इस दौरान दोनों के बयानों में वि’रो’धा’भा’स नजर आने पर अधिकारियों ने फ’टका’र लगाई और इसके बाद दोनों को आमने-सामने बैठा दिया। दोनों से पूछताछ करने के बाद सीबीआई उनको लेकर फिर से सुशांत के घर पहुंचीं थी. जहां कई एं’ग’ल से दोबारा अधिकारियों ने मामले को देखा। ऐसे में अब देखना होगा कि, सीबीआई के पास कितने अहम सु’रा’ग लग चुके हैं.

Leave a Comment