बड़ा खुलासा: सुशांत की मौ’त के बाद फ्लैट से हटा दिए गए थे सभी फर्नीचर, क्या स’बूतों को मिटाने..

सुशांत मामले में सीबीआई की टीम की का’र्रवाई तेज हो चुकी है. बीते दिन शनिवार 22 अगस्त को अधिकारियों ने सुशांत के फ्लैट (CBI In Sushant flat) में पहुंच सारे स’बू’त इकठ्ठा करने की कोशिश की. साथ ही अधिकारियों ने नीरज और सिद्धार्थ से भी पूछताछ की और उनको भी इस दौरान अपने साथ ही रखा. तो वहीं जांच के साथ ही एक के बाद एक खुलासे भी होते जा रहे हैं. इस कड़ी में अब एक हैरान करने वाली बात सामने आई है कि, घ’टना के बाद सुशांत के फ्लैट (Sushant Rajput flat) में रखे फर्नीचर हटा दिए गए थे.

ऐसे में अब बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि, आखिर यह किस वजह से किया गया. क्या इसके पीछे कोई ख़ास वजह रही होगी। जाहिर है जबसे सीबीआई मामले की जांच कर रही है, उसके बाद लोग खुलकर सामने आ रहे हैं और पूरी सच्चाई बता रहे हैं.

सुशांत के फ्लैट से हटा दिए गए फर्नीचर

Neighbour expose shocking truth about sushant

गौरतलब है कि, सीबीआई की जांच के दूसरे दिन अधिकारियों को काफी कुछ हाथ लगा है. वहीं इसी दौरान सुशांत के पड़ोस में रहने वाली महिला ने जो खुलासे किये उससे तो हर कोई हैरान है. वहीं अब एक और बड़ी बात सामने आई है कि, घ’टना के बाद सुशांत के फ्लैट से सभी फर्नीचर (Sushant rajput Flat Furniture were Removed After Inci’de’nt) हटा दिए गए थे. दरसअल Times Now ने सूत्रों के हवाले से यह बताया है कि, क्रा’इ’म सी’न को मुंबई पुलिस ने फ्लैट के मालिक को सौंप दिया था। इसके बाद फ्लैट में फर्नीचर हटाने के अलावा कई बदलाव किए गए थे। सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट सिर्फ एक मास्टर बेड के अलावा और कुछ नहीं था. ऐसे में अब बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि, अखिर यह किस वजह से किया गया था.

आपको बता दें कि सीबीआई ने कूपर अस्पताल के पांच डॉक्टरों की एक टीम से पूछताछ की जिन्होंने पो’स्टमा’र्टम किया था। सीबीआई ने पूछा, ‘कोविड 19 की रिपोर्ट आने से पहले पो’स्टमा’र्टम क्यों किया गया था?’ डॉक्टरों में से एक ने क’थि’त तौर पर अधिकारियों को बताया, ‘यह मुंबई पुलिस के आदेश पर देर रात में पोस्टमार्टम किया गया था।’

पड़ोसी महिला ने किया सबसे बड़ा खुलासा

पड़ोसी महिला (Sushant flat Neighbour Reveal Truth) ने सबसे बड़ा खुलासा कर दिया है. न्यूज चैनल आज तक के एक रिपोर्टर से बात करते हुए महिला ने सभी को बेन’का’ब कर दिया है. महिला (Sushant Neighbour) ने बताया कि, 13 जून की रात सुशांत के घर पर कोई भी पार्टी नहीं हुई थी.

यही नहीं महिला ने सन;सनी;खेज खुलासा करते हुए बताया कि, 13 जून की रत सुशांत के फ्लैट की सभी लाइटें बंद (Sushant Flat Lights were off On 13 June) कर दी गई थीं. ऐसा इससे पहले कभी भी नहीं देखा है. साथ ही महिला ने कहा कि, इस मामले में जरूर कुछ गड़’बड़ है, क्या है वह नहीं जानती। लेकिन कुछ तो है.

सीबीआई ने अब क’ब्जे में लिए सभी सीसीटवी फुटेज

मामले से जुडी एक और बड़ी खबर सामने आई, जिसमे बताया जा रहा है कि, सीबीआई अधिकारियों ने सुशांत के फ्लैट (Sushant rajput Flat) के आसपास के घरों में लगे सभी सीसीटीवी अपने क’ब्जे में ले लिए हैं. यही नहीं उन्होंने अब इसको अपने क’ब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. ऐसे में अब यह तो साफ़ है कि, उस दिन जो भी सुशांत के घर आया होगा तो इन कैमरों में कैद जरूर हुआ होगा। भले ही सुशांत के घर लगे सीसीटीवी फुटेज को बदल दिया गया हो, लेकिन दूसरे के घरों में लगे सीसीटीवी से जरूर कुछ बड़ा खुलासा होगा।

Leave a Comment