चंदन है राखी है..लेकिन वह कलाई नहीं जिसपर मैं राखी बांध सकूं, सुशांत की बहन ने लिखा भावुक पोस्ट

भाई बहन के असीम प्रेम का पर्व रक्षा बंधन आज देशभर में मनाया जा रहा है. हर कोई खुशी से इस पर्व को मना रहा है. लेकिन सुशांत राजपूत की बहनों (Sushant rajput sister) के ल‍िए पहली बार यह पर्व सूना सा है।

सुशांत की चार बहनें राखी बांधने के ल‍िए अपने भाई की कलाई खोज रही हैं. लेकिन अब वह कलाई नहीं है। बड़ी बहन ने सुशांत को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है.

वह चेहरा नहीं जिसकी मैं आरती उतार सकूं

जहां देश भर में बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर इस पर्व को मना रही हैं. तो वहीं सुशांत की बहनें अपने भाई की याद (Sushant rajput sisters Emotional Post) में हैं. इतने सालों बाद ऐसा हो रहा है जब राखी पर सू’ना सा लग रहा है. इसे में सुशांत की बहनों ने उनको याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी है. सुशांत की बड़ी बहन रानी ने ल‍िखा- ‘गुलशन, मेरा बच्चा! आज मेरा दिन है। आज तुम्हारा दिन है। आज हमारा दिन है। आज राखी है। 35 साल में पहली बार है जब पूजा का था’ल है, आरती का दी’या है, हल्‍दी चंदन और टीका है। मिठाई है और राखी भी है लेकिन वह कलाई नहीं जिस पर में राखी बांध सकूं। वह चेहरा नहीं जिसकी मैं आरती उतार सकूं। वह माथा नहीं, जिसको मैं टी’काकर चू’म सकूं।’

Sushant rajput sister emotional Post on Rakhi

तो वहीं सुशांत की एक और बहन श्वेता ने राखी के पर्व की कुछ पुरानी फोटो शेयर की हैं और उनको याद किया। श्वेता ने जो फोटो शेयर की है उसमे बचपन से लेकर बढे तक का पूरा सफर देखने को मिल रहा है. सुशांत जब छोटे थे तब उनकी 4 बहनें उनकी कलाई पर राखी बांधती थीं. लेकिन आज वह सब दुखी हैं.

Leave a Comment