कभी मिस इंडिया के फिनाले में पहने थे मोजे से बने ग्लव्स और पर्दे का गाउन, आज हैं बड़ा नाम

बॉलीवुड की अदाकारा सुष्मिता सेन (sushmita sen) खूबसूरत कॉन्फिडेंट होने के साथ-साथ काफी ज्यादा इंटेलिजेंट भी है। सुष्मिता सेन भारत की पहली मिस यूनिवर्स है। यह बात तो सबको याद होगी। सुष्मिता ने कैसे अपनी प्यारी सी मुस्कुराहट और खूबसूरत गाउन से रैम्प पर लोगों का दिल जीता था। क्या आप इस बात को जानते हैं।

आपको बता दें कि फेमिना मिस इंडिया के फिनाले पर उन्होंने जो गाउन पहना था। वह परदे के कपड़े का बना था तो चलिए आज हम आपको इससे जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट के बारे में बताते हैं।

सुष्मिता के पास आज तक कुछ है वह ब्रांडेड कपड़े पहनती हैं और एक लग्जरी लाइफ मेंटेन करती हैं। जिसके लिए उन्होंने काफी ज्यादा मेहनत भी की है।

सुष्मिता सेन (Sushmita sen) एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं। वह उस वक्त ब्रांडेड कपड़े अफोर्ड नहीं कर सकती थी। एक इंटरव्यू के दौरान वह बात को भी बता चुके हैं कि उन्होंने दिल्ली के सरोजनी मार्केट से ब्यूटी पेजेंट के लिए कपड़ा खरीदा था।

सुष्मिता लोकल मार्केट की कपड़ा लेकर आई और उन्होंने अपने घर के पास रहने वाले एक टेलर से इसको सिलवा लिया। इतना ही नहीं गाउन का डिजाइन कैसा हो इसके लिए सुष्मिता की मां शुभ्रा सेन ने एक मैगजीन की भी हेल्प ली थी।

टेलर ने परदे के कपड़े से बिल्कुल वैसा ही गाउन बना दिया जैसा सुष्मिता चाहती थी। सुष्मिता लोकल मार्केट से नए सॉक्स लेकर आई और उन्होंने उस पर लेस लगाई और अपने ग्लव्स को तैयार किया। आपको बता दें कि सुष्मिता सेन ने पर्दें के कपड़े के गाउन और मोजे से बनी क्लब्स को पहनकर ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता था।

Leave a Comment