..तो हो गया साफ़! अब तक मुंबई पुलिस ने क्यों नहीं दर्ज क FIR! पढ़ें स्वामी का यह पोस्ट

रिया के खिलाफ FIR दर्ज होते ही अब एक एक कर राज सामने आ रहे हैं. वहीं बिहार पुलिस भी अब मामले की जांच कर रही है और इसके लिए एक टीम मुंबई में है. वहीं अब एक बार फिर स्वामी ने ट्वीट (Swamy tweet) कर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) पर नि’शाना साधा है.

साथ ही उन्होंने यह जनता को बताने की कोशिश की है कि, अब तक सुशांत मामले में उन्होंने FIR क्यों नहीं दर्ज की. तो आइये हम आपको बताते हैं कि, आखिर क्या है यह पूरा मामला.

मुंबई पुलिस ने इसलिए अब तक नहीं दर्ज की FIR

जी हां सुशांत के नि’धन के करीब 2 महीने बाद भी यह मामला सुल’झता हुआ नजर नहीं आ रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर लगातार फैन्स और कई सेलिब्रिटीज यह सवाल उठा रहे थे कि, अब तक सुशांत मामले में मुंबई पुलिस ने FIR (Why Mumbai Police Not registered and FIR) क्यों नहीं दर्ज की है.

तो अब यह साफ़ हो गया है. दरअसल यह हम नहीं बल्कि दिग्गज नेता सुब्रमणियम स्वामी ने बताया है. स्वामी ने अपने वेरिफाइड ट्विटर (Swamy Clears Why Mumbai Police Not Registered FIR) अकाउंट से ट्वीट किया और लिखा- “मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की? पो’स्टमा’र्टम रिपोर्ट को प्रोविजनल क्यों कहा गया? दोनों का एक ही कारण है : अस्पताल के डॉक्टरों को फो’रेंसिक विभाग से सुशांत की वि’सरा रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि पता चल सके कि उसे जह’र दिया गया था या नहीं. उसके ना’खू’न भी भेजे गए हैं.” वहीं अब स्वामी का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Leave a Comment