स्वरा भास्कर का बड़ा बयान, बोलीं- यंग जनरेशन अपने प्यार के लिए लड़े, जाती धर्म का प्रेशर दूर कर..

बॉलीवुड की बेबाक ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर का एक बयान फिर से चर्चा में आ गया है. हाल में उन्होंने समाजवादी नेता फहाद से अचानक शादी कर लोगों को सरप्राइज कर दिया था. वहीं उसके बाद मुंबई और दिल्ली में धूमधाम से रिसेप्शन पार्टी का आयोजन हुआ. तो इस बीच अब स्वरा ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान मोहब्बत करने वालों को खास सलाह दी है और कहा कि अपने प्यार के लिए लड़ना सीखो.

जाती धर्म के दबाव में न रहें- स्वरा भास्कर

अपने बेबाक और खुलकर बोलने के लिए मशहूर स्वरा ने अब प्यार करने वालों को खास सलाह दी है. दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान स्वरा ने कहा- मैं आपको रिलेशनशिप के बारे में ज्यादा नहीं बता सकती, लेकिन मैं आपको ये सलाह नहीं दे सकती कि आपको अपने रिलेशनशिप को कैसे हैंडल करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: जाने कौन हैं स्वरा के पति फहाद अहमद, कौन सी पार्टी के हैं नेता और कहां हुई थी दोनों की पहली मुलाकात

स्वरा आगे कहती हैं- मेरा रिलेशनशिप खुद भी नया है, मैं सिर्फ ये कह सकती हूं कि हमने इस बात को एक्सेप्ट कर लिया था कि हम दोनों काफी अलग दुनिया से आते हैं. अभिनेत्री कहती हैं- आज कल युवाओं पर जाती और धर्म का काफी प्रेशर रहता है. लेकिन मेरा कहना है कि आप अपने प्यार के लिए लड़ें. इन दबाव से ऊपर उठकर खुलकर मोहब्बत का इजहार करें.

“एक दूसरे से प्यार करते हैं तो खुलकर बोले”

यही नहीं अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा- भारत जैसे देश में लव रिलेशनशिप्स पर सोसाइटी का काफी प्रेशर होता है. यहां काफी चीज मायने रखती है, जवान लोगों को प्यार करने से पहले कास्ट, क्लास, धर्म-जात सब सोचना पड़ता है. ये काफी मुश्किल है.

लेकिन, अगर आप वाकई में एक-दूसरे से प्यार करते हैं तो आपको एक-दूसरे के लिए सोसाइटी से लड़ना चाहिए. अब स्वरा का यह बयान हर तरफ़ चर्चा में आ गया है और सोशल मीडिया पर जमकर लोग प्रतिक्रिया दे रहे.

Leave a Comment