स्वरा ने Zomato से की अपील, रिपब्लिक भारत पर न दिखाएं विज्ञापन! लोगों ने जमकर लगाई लता’ड़..

स्वरा भास्कर अक्सर अपने बे’बा’क बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. राजनीतिक मुद्दों से लेकर सामाजिक मुद्दों पर वह खुलकर बोलती हैं जिसके कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ता है. तो वहीं अब स्वरा (Swara Bhasker Appeal to Zomato) ने अर्नब गोस्वामी के खिलाफ मो’र्चा खोल दिया है. दरअसल स्वरा ने Zomato को ट्विटर पर टैग करते हुए एक खास अपील की. जिसके बाद अब उनका यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

स्वरा पहले भी अर्नब खिलाफ बोलती रही हैं. लेकिन अब उन्होंने रिपब्लिक भारत पर चलने वाले विज्ञापनों के खिलाफ आवाज उठाई और कंपनी से कहा कि इस चैनल पर विज्ञापन न दिखाएं।

स्वरा ने कहा- मेरा पैसा अप्रत्याशित तौर पर इन जैसे चैनलों पर लग रहा है

हाल ही में लव जि’हा’द के मुद्दे पर अपनी राय रखने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अब बड़ा ब्यान दिया है. दरअसल लव जि’हा’द को लेकर विवा’दित बयान देने के बाद अब स्वरा (Swara Bhasker stand against Republic Bharat) ने अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक भारत के खिलाफ आवाज उठाई है. स्वरा ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने जोमेटो से ख़ास अपील की.

स्वरा ने लिखा- डियर जोमेटो मैं आपकी बहुत रेगुलर कस्टमर हूं, क्या आप हे’ट को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ हैं और रिपब्लिक भारत जैसे चैनलों पर से अपना विज्ञापन हटाएंगे। स्वरा ने आगे लिखा- मैं खुश नहीं हूं, अप्रत्याशित तौर पर मेरा पैसा ऐसे चैनलों में लगे. जो इस तरह से लोगों के बीच घृ’णा फैलाते हों. प्लीज आप अपने कस्टमर्स को बताएं क्या आप इनके साथ हैं?

जोमेटो ने स्वरा को दिया जवाब

दरअसल स्वरा (Swara Bhasker Appeal To Zomato) ने रिपब्लिक भारत चैनल का एक वीडियो शेयर किया जिसमे अर्नब गोस्वामी लव जि’हा’द के मुद्दे को लेकर डि’बे’ट कर रहे थे. इसी वीडियो को एक अन्य यूजर ने शेयर किया था जिसको स्वरा ने री ट्वीट करते हुए जोमेटो से ऐसे चैनलों पर विज्ञापन न चलाने की अपील की और सवाल किया कि क्या वह ऐसे चैनलों पर विज्ञापन दिखाना पसंद करेंगे।

तो वहीं स्वरा के इस ट्वीट पर कंपनी की तरफ से भी जवाब आया और कहा कि, वह ऐसे किसी भी कंटेंट को बढ़ावा नहीं देते हैं. इसपर नजर रखी जा रही है. दूसरी तरफ लोग अब स्वरा के इस ट्वीट को लेकर उनकी आलोचना कर रहे हैं. साथ ही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो समर्थन करते नजर आ रहे हैं.

स्वरा ने लव जि’हा’द को लेकर दिया था विवा’दित ब्यान

आपको बता दें कि, इससे पहले स्वरा ने ट्विटर लव जि’हा’द मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. दरअसल स्वरा ने एक ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमें लिखा है, ‘एक पल के लिए मान लेते हैं कि लव जिहा’द वास्तव में होता है और इसको ख़’त्म करने की जरूरत है। फिर इसमें आप धा’रा 366 (जब’रन शादी), धा’रा 415 (धो’खाध’ड़ी) धा’रा 340 (जब’रन कै’द) और धा’रा 383 (जब’रन व’सू’ली) का इस्तेमाल क्यों नहीं करते? अब एक नए कानून की ज़रूरत क्या है?’

Swara Bhasker on Love Jihad Law

स्वरा भास्कर ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘सां’प्रदा’यिक उन्मा’द को हवा देने के लिए, चुनाव प्रचार के दौरान कुछ और झूठ फैलाने के लिए, मुस्लिम युवाओं के अप’राधी’करण के लिए, हिंदू महिलाओं और उनकी कामु’कता को कंट्रोल करने के लिए, समुदायों के बीच खा’ई और गहरी करने के लिए, झूठे दु’श्म’न पैदा करने और उनके प्रति बड़े पैमाने पर धृ’णा फैलाने के लिए।’ वहीं अब स्वरा के इस ट्वीट पर लोगों की काफी प्रतिक्रिया आ रही है और हर कोई उनकी आलोचना करता नजर आ रहा है.

लोगों ने स्वरा को लगाई लता’ड़

स्वरा के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने उन्हें ट्रो’ल किया, तो कुछ ने उनसे सहमति भी जताई। बै’टमै’न नाम के एक यूजर ने स्वरा के ट्वीट के अंदाज़ में ही उन्हें जवाब दिया, ‘लव जे’हा’दियों को सला’खों के पीछे डालने के लिए, हिंदू महिलाओं की लव जे’हा’दियों द्वारा शि’कार होने से बचाने के लिए, हिंदू महिलाओं की धर्मांतरण से बचाने के लिए। यह सुनिश्चित करने के लिए कि निकिता तोमर ह’त्याकां’ड जैसे और केस न हो, मध्यप्रदेश सरकार का यह बड़ा कदम है।

यूपी के बाद मध्य प्रदेश में भी कानून बनाने को लेकर हुआ एलान

लव जिहाद के लिए सख्त कानून बनाएंगे

आपको बता दें कि आज मध्य प्रदेश सरकार ने यह घोषणा की है कि वो लव जि’हा’द को रोकने के लिए जल्द ही कानून बनाएगी। गृह राज्यमंत्री नरोत्तम मिश्र ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कानून में लव जिहा’द को गै’र जमा’नती अप’रा’ध बनाया जाएगा और इसके लिए 5 साल तक की स’जा का प्रावधान होगा।

राज्य सरकार की इस घोषणा से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने भी लव जिहा’द के खिलाफ एक स’ख्त कानून बनाने की बात कही थी। हरियाणा की सरकार भी लव जि’हा’द को लेकर कानून बनाने की घोषणा कर चुकी है।

Leave a Comment