लव जिहा’द पर स्वरा का विवा’दित बयान! हिन्दू महिलाओं और उनकी कामु’कता को कंट्रोल करने के लिए..

इन दिनों लव जिहा’द के कई मामले सामने आने से अब राज्य सरकारें कानून बनाने की तैयारी में हैं. कुछ समय पहले सीएम योगी ने एलान किया था कि, सरकार जल्द ही इसपर स’ख्त कानून लाएगी। तो वहीं अन्य राज्यों से कानून बनाने की खबरें आ रही हैं। इस पर कानून बनाने को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ लोग इसके समर्थक हैं तो कुछ का कहना है कि लव जिहा’द जैसा कुछ है ही नहीं। इस कड़ी में अब स्वरा भास्कर (Swara Bhasker derogatory comment) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और उनका यह बयान काफी विवा’दित है.

स्वरा के इस बयान को लेकर अब सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हो रही है. जाहिर है उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में भी इसपर जल्द ही कानून लाये जाने का एलान हो चुका है. तो वहीं दूसरी तरफ अब राजनीति और लोगों की बयानबाजी भी देखने को मिल रही है.

हिंदू महिलाओं की कामु’कता कंट्रोल करने के लिए बनाया जा रहा कानून

स्वरा अक्सर अपने बयानों की वजह से आलोचनाओं का सामना करती हैं. तो वहीं अब हाल ही में उन्होंने ट्विटर लव जिहाद मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. दरअसल स्वरा (Swara Bhasker Derogatory comment on Law) ने एक ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमें लिखा है, ‘एक पल के लिए मान लेते हैं कि लव जिहा’द वास्तव में होता है और इसको ख़’त्म करने की जरूरत है। फिर इसमें आप धा’रा 366 (जब’रन शादी), धा’रा 415 (धो’खाध’ड़ी) धा’रा 340 (जब’रन कै’द) और धा’रा 383 (जब’रन व’सू’ली) का इस्तेमाल क्यों नहीं करते? अब एक नए कानून की ज़रूरत क्या है?’

स्वरा भास्कर ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘सां’प्रदा’यिक उन्मा’द को हवा देने के लिए, चुनाव प्रचार के दौरान कुछ और झूठ फैलाने के लिए, मुस्लिम युवाओं के अप’राधी’करण के लिए, हिंदू महिलाओं और उनकी कामु’कता को कंट्रोल करने के लिए, समुदायों के बीच खा’ई और गहरी करने के लिए, झूठे दु’श्म’न पैदा करने और उनके प्रति बड़े पैमाने पर धृ’णा फैलाने के लिए।’ वहीं अब स्वरा के इस ट्वीट पर लोगों की काफी प्रतिक्रिया आ रही है और हर कोई उनकी आलोचना करता नजर आ रहा है.

लोगों ने स्वरा को लगाई लता’ड़

स्वरा के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने उन्हें ट्रो’ल किया, तो कुछ ने उनसे सहमति भी जताई। बै’टमै’न नाम के एक यूजर ने स्वरा के ट्वीट के अंदाज़ में ही उन्हें जवाब दिया, ‘लव जे’हा’दियों को सला’खों के पीछे डालने के लिए, हिंदू महिलाओं की लव जे’हा’दियों द्वारा शि’कार होने से बचाने के लिए, हिंदू महिलाओं की धर्मांतरण से बचाने के लिए। यह सुनिश्चित करने के लिए कि निकिता तोमर ह’त्याकां’ड जैसे और केस न हो, मध्यप्रदेश सरकार का यह बड़ा कदम है।

Kangana sister angry over Swara

मध्य प्रदेश में भी कानून बनाने को लेकर हुआ एलान

आपको बता दें कि आज मध्य प्रदेश सरकार ने यह घोषणा की है कि वो लव जि’हा’द को रोकने के लिए जल्द ही कानून बनाएगी। गृह राज्यमंत्री नरोत्तम मिश्र ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कानून में लव जिहा’द को गै’र जमा’नती अप’रा’ध बनाया जाएगा और इसके लिए 5 साल तक की स’जा का प्रावधान होगा।

राज्य सरकार की इस घोषणा से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने भी लव जिहा’द के खिलाफ एक स’ख्त कानून बनाने की बात कही थी। हरियाणा की सरकार भी लव जि’हा’द को लेकर कानून बनाने की घोषणा कर चुकी है।

Leave a Comment