किसानों के समर्थन में बोली स्वरा भास्कर, कहा- सरकार को उनकी सुननी चाहिए, वह बेवजह तो नहीं बैठे..

कृषि बिल के विरो’ध में किसानों का आंदोलन पिछले 20 दिन से अधिक समय से जारी है. किसानों की मांग है कि, जब तक सरकार इन कानूनों को वापस नहीं लेती है तब तक वह दिल्ली के बॉर्डर पर डटे रहेंगे। वहीं किसनों के समर्थन में पंजाबी स्टार से लेकर बॉलीवुड स्टार लगातार अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बीच अब स्वरा भास्कर (Swara Bhasker Support Kisan andolan) ने एक बार फिर किसानों के समर्थन में आवाज उठाई है. स्वरा ने कहा- भाजपा वाले कह रहे हैं कि, यह कानून किसानों के हित में हैं, तो यह बात उन्हें ही नहीं समझ आ रही. ऐसा तो हो नहीं सकता, हजारों किसान बेवजह तो सड़क पर नहीं बैठे होंगे।

स्वरा ने एक इंटरव्यू में किसान आंदोलन से लेकर फिल्मों और कई अन्य मुद्दों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. फिल्म सिटी को शिफ्ट करने की खबरों पर भी स्वरा ने जवाब दिया और वर्तमान समय की राजनीति और किसान आंदोलन को लेकर बड़ी बात कही.

सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए

Maharashtra farmers reach delhi to support punjab farmers

स्वरा इन दिनों मुंबई छोड़कर दिल्ली में अपनी मम्मी के घर पर रह रही हैं. वह इन दिनों दिल्ली की सर्दी एन्जॉय कर रही हैं. इसी बीच स्वरा (Swara Bhasker Support Kisan andolan) ने न्यूज 18 ऑनलाइन संग एक इंटरव्यू में किसान आंदोलन से लेकर अपनी अपकमिंग फिल्मों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी. स्वरा ने कहा- इस समय वह बे’घर हैं और इसलिए दिल्ली में अपनी मम्मी के पास रह रही हैं. वह कहती हैं कि, मुंबई में उनके घर पर रेनोवेशन चल रहा है इसलिए वह यहां हैं. इसके बाद स्वरा से रिपोर्टर ने कृषि कानून और दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सवाल किया।

इस सवाल के जवाब में स्वरा कहती हैं- वह न ही किसान हैं और न ही खेती के बारे में जानती हैं. लेकिन एक नागरिक होने के नाते यह कहना चाहती हैं कि, जो भी हो रहा है वह गलत है. सरकार को किसानों की सुननी चाहिए। वह इतनी ठंड में दिल्ली में खुले आसमान के नीचे बैठे हैं, इसके पीछे कोई तो वजह होगी। बुजुर्ग से लेकर बच्चे अजर महिलायें वहां जमा हैं, सब बजह ही तो नहीं बैठे। कृषि कानून में कुछ तो गलत है जिसके खिलाफ वह आंदोलन कर रहे हैं. स्वरा ने कहा- आप उनकी सुनने के बजाए उनपर वाटर कैनन का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह तो सही नहीं है.

सोशल मीडिया पर ट्रोल होने पर स्वरा ने कही बड़ी बात

लव जिहाद पर स्वरा का विवादित बयान

वहीं इसके बाद स्वरा से सोशल मीडिया पर ट्रो’ल्स को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में स्वरा ने कहा- अब मैं इन लोगों को ध्यान ही नहीं देती हूं, मैंने तो अब इसे अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है. मैं तो अब इन लोगों की गा’ली भी ख़ुशी ख़ुशी स्वीकार कर लेती हूं.

स्वरा आगे कहती हैं- यह लोग एक प्रायोजित ऑडियंस होती है जो मेरे खिलाफ गलत बोलते और लिखते हैं. लेकिन मैं इसको इस तरह से देखती हूं कि, यह लोग मझे या मेरी फिल्म की बु’रा’ई करते हैं, तब भी तो यह मेरी फिल्म का प्रमोशन ही कर रहे होते हैं. जिससे मुझे ही फायदा होता है.

मुंबई फिल्म सिटी शिफ्ट होने की खबर पर यह बोलीं स्वरा

Social media users demand for swara arrest

पिछले काफी समय से चल रही नई फिल्म सिटी की खबरों से जुड़े सवाल पर भी स्वरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. स्वरा ने कहा- यह तो संभव ही नहीं है कि, फिल्म सिटी को मुंबई से कहीं ले जाया जा सके. हालांकि दूसरे राज्य में फिल्म सिटी बनना सही है. हर जगह फिल्म सिटी बननी चाहिए, लेकिन यह कोई कहे कि, मुंबई से फिल्म सिटी को कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए तो यह असंभव है. मुंबई में फिल्म सिटी कोई एक दिन में नहीं बनी है, कई साल लगे हैं.

वहीं स्वरा ने अपनी अपकमिंग फिल्मों के बारे में भी बात की और कहा कि, वह नए साल से कई प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करने वाली हैं. साथ ही इस साल उनके तीन वेब शो आये जो लोगों ने काफी पसंद किये। इसमें रसभरी, फलेश और भाग बिन्नी भाग शामिल हैं.

Leave a Comment