स्वरा ने नरेंद्र मोदी को बताया विफल प्रधानमंत्री! कहा- अब इस देश को नए PM की जरुरत है..

देश में इस वक्त कोरोना का क’हर काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. कई शहरों से बेहद हैरान करने वाले दृश्य और खबरें सामने आ रही हैं. लोग ऑक्सीजन और बेड के लिए दर दर भ’टक रहे हैं और लोगों से मदद की गुहार लगा रहे हैं. ऐसे में अब लोगों का गुस्सा केंद्र सरकार के प्रति काफी अधिक बढ़ गया है. सोशल मीडिया पर लोग पीएम मोदी पर नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं. इस बीच स्वरा भास्कर (Swara Bhasker Takes on Modi) ने भी नरेंद्र मोदी को एक विफल प्रधानमंत्री बता दिया। यही नहीं स्वरा ने कहा अब देश को नए पीएम की जरुरत है.

आपको बता दें कि, स्वरा भास्कर अक्सर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलती नजर आती हैं. ऐसे में वह पिछले काफी समय से कोरोना से हो रही परेशानियों को देख नाराजगी जाहिर कर रही हैं.

ऑक्सीजन की कमी देख नाराज हुई स्वरा
Image Credit: Google

जाहिर है दिल्ली से लेकर गुजरात और मध्य प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक से लोग ऑक्सीजन और अस्पताल में बेड न मिलने से परेशान नजर आ रहे हैं. हालांकि ऐसे लोगों की हर संभव मदद के लिए कई संस्थाएं और राजनेता और अभिनेता दिन रात लगे हुए हैं. सोनू सूद तो एक बार फिर मसीहा के तौर पर सामने आये हैं और देश के हर कोने तक लोगों को मदद पहुंचाने का काम कर रहे.

इस बीच एक ट्वीट का जवाब देते हुए स्वरा ने कहा कि, अब देश को नए प्रधानमंत्री की जरुरत है. यही नहीं इसके साथ ही स्वरा ने एक अन्य ट्वीट का रिप्लाई करते हुए पीएम को विफल बता दिया।

दरअसल शेखर गुप्ता ने हाल ही एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक नई टीम की जरूरत है। अगर पीएमओ चाहता है कि देश चलता रहे आगे बढ़ता रहे।’ इस पर जवाब देते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा, ‘भारत को एक नए प्रधानमंत्री की जरूरत है। अगर भारतीय चाहते हैं कि उनके प्रियजनों को सांस के लिए हांफते हुए नहीं देखना चाहते हैं तो।’

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker takes on PM Modi) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया और ट्विटर पर #SwaraBhaskar ट्रेंड कर रहा है। कई लोगों ने स्वरा भास्कर को आड़े हाथों ले लिया। एक यूजर ने लिखा, ‘माफ कीजिए पर 2024 से पहले ऐसा नहीं हो सकता। अब इसे ही झेलो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये स्वरा भास्कर है कौन?’

इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में जिसमे यूजर ने लिखा – प्रधानमंत्री के तौर पर आप विफल रहे, अब आपको इस्तीफा दे देना चाहिए। इसपर रिप्लाई करते हुए स्वरा ने लिखा- पूर्णतः सहमत, विफल प्रधानमंत्री, अब इस्तीफा देना चाहिए। स्वरा के इस ट्वीट पर भी लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और यह चर्चा में बना हुआ है.

Leave a Comment