स्वरा भास्कर ने तालिबान से कर दी हिंदुत्व की तुलना! लोगों ने लगा दी लंका, बोले- गिरफ्तार करो..

अक्सर अपने बयानों की वजह से आलोचनाओं का सामना करने वालीं एक्ट्रेस स्वरा फिर ट्रेंड हो रही हैं. जाहिर है स्वरा हर मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देती हैं और इसी की वजह से विवा’दों में घिर जाती हैं. अब उन्होंने अफगानिस्तान पर तालिबान द्वारा किये गए कब्जे को लेकर एक ट्वीट किया। लेकिन इसमें उन्होंने हिंदुत्व को लेकर काफी गलत बयानबाजी की जिसको देखते ही लोगों का गुस्सा बढ़ गया. सोशल मीडिया पर लोगों ने स्वरा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। हजारों लोग स्वरा के इस ट्वीट पर नाराजगी जता रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग तक कर डाली।

आपको बता दें कि, यह कोई पहला मामला नहीं है जब स्वरा ने इस तरह से विवा’दित टिप्पणी की हो. वह अक्सर गलत बयानबाजी कर देती हैं जिसकी वजह से उनकी मुश्किल बढ़ जाती है. इसी कड़ी में अब उन्होंने तालिबान को हिंदुत्व से जोड़ कर एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिसको देखकर पूरा सोशल मीडिया पर उनपर बरस पड़ा.

स्वरा की गिरफ्तारी की उठी मांग
Image CreditL Google

दरअसल स्वरा भास्कर ने अफगानिस्तान की मौजूदा परिस्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है। स्वरा ने अफगानिस्तान के मौजूदा हालातों की तुलना भारत से कर डाली। ऐसे में कुछ लोग उनका सोशल मीडिया अकाउंट स’स्पेंड करने की मांग कर रहे हैं तो कोई चाहता है कि उनका बायकॉट किया जाए।

स्वरा ने क्या लिखा?

स्वरा भास्कर ने लिखा है- हम हिंदुत्व आ’तंक के साथ ठीक नहीं हो सकते हैं और तालिबान आ’तंक से सभी हैरान और त’बाह हो गए हैं। हम तालिबान आ’तंक से शांत नहीं बैठ सकते हैं और फिर हिंदुत्व के आ’तंक के बारे में नाराज होते हैं। हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य उत्पी’ड़ित की पहचान पर बिलकुल भी आधारित नहीं होने चाहिए।

स्वरा की पोस्ट पढ़कर सोशल मीडिया यूजर्स भ’ड़क गए और जमकर गुस्सा निकाला। एक यूजर ने लिखा, हिंदुत्व की बेइज्जती करने के लिए स्वरा को गिरफ्तार करो। एक दूसरे यूजर ने लिखा- अरे दीदी अगर इतनी दिक्कत है तो वहां चली जा, जहां पर न हिंदू हो और न हिंदुत्व, यहां ‘हिंदुस्तान’ में क्यों झक मार रही हो… उदाहरण के लिए-पाकिस्तान, बांग्लादेश, तुर्की, कुवैत, इराक में शांतिप्रिय लोगों के साथ आनंद लें।

Arrest swara trending on Twitter

यही नहीं लोगों ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर ट्रेंड चला दिया है. कुछ लोग स्वरा को अफगानिस्तान भेजने की मांग कर रहे हैं.

तो वहीं दूसरी तरफ अब लोग उनके समर्थन में भी उतर आये हैं. कई लोग उनका समर्थन कर रहे और कह रहे कि, उन्होंने तालिबानियों पर भी गुस्सा निकला है. साथ ही उनकी गिरफ्तारी की बात को गलत बताते हुए उनके साथ खड़े होने की बात कह रहे हैं.

Leave a Comment