कोरोना वैक्सीन को लेकर तेज प्रताप ने दिया बड़ा बयान, कहा- पहले PM मोदी लगवाएं टीका उसके बाद..

भारत ने कोरोना वैक्सीन बनाने में सफलता प्राप्त कर ली है और इसके साथ ही कई राज्यों में इसका ड्राई रन भी चल रहा है. तो वहीं वैक्सीन को लेकर सियासी बयानबाजी भी देखने को मिल रही है. अब तक कई नेताओं के बयान सामने आ चुके हैं. इस कड़ी में अब लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप (Tej Pratap open up on corona vaccine) का नाम भी जुड़ गया है. दरअसल उन्होंने कहा कि सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना का टीका लें.

बता दें कि इससे पहले उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव भी कोरोना का टीका लगवाने को लेकर विवा’दित बयान दे चुके हैं. अखिलेश के बयान को लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई थी और सियासी पारा भी काफी बढ़ गया था.

तेज प्रताप बोले- पहले पीएम लगवाएं टीका

लंबे समय बाद रिसर्चर और डॉक्टर्स कोरोना का टीका बनाने में सफल हुए हैं. पूरे देश में कोरोना वा’यरस से बचाव के लिए वैक्‍सीन का ड्राइ रन चल रहा है. हर प्रदेश अपनी तैयारियों को परख रहा है, ताकि कोरोना वैक्‍सीनेशन अभियान बिना किसी बाधा के चलाया जा सके. दूसरी तरफ, इस पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है.

राजद नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap open up on corona vaccine) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, पहले पीएम मोदी कोरोना का टीका लगवाएं उसके बाद ही हम सब लगवाएंगे। ऐसे में अब उनका यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग भी इसको लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बिहार में भी चल रहा ड्राई रन

बिहार में भी चल रहा ड्राई रन

बता दें कि, कोरोना वैक्‍सीन को लेकर देश भर में ड्राइ रन चल रहा है. बिहार में भी 38 जिलों के 114 सेंटर पर कोरोना वैक्सीन ड्राइ रन शुरू हुआ. यह वैक्सीन के दूसरे फेज का ड्राइ रन है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वैक्सीनेशन का ड्राइ रन पटना के पीएमसीएच, एनएमसीएच, पारस और खगौल में किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सभी जगहों पर 25-25 लोगों को वैक्सीन की डो’ज दी जा रही है.

अखिलेश यादव ने वैक्सीन को लेकर क्या कहा था

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में कहा था कि मैं बीजेपी की कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा, क्योंकि मुझे बीजेपी पर भरोसा नहीं है. अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार ताली और थाली बजवा रही थी, वो वैक्सीनेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है. ताली और थाली से ही कोरोना को भगवा दें ना.

ahilesh on corona vaccine

यही नहीं अखिलेश आगे कहते हैं कि, कोरोना है ही नहीं, यह सब मोदी सरकार विपक्ष को रोकने के लिए कर रही है. पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश कहते हैं- आप खुद देख लीजिये हम सब बिना मास्क के बैठे हैं, किसी को कोई डर नहीं। कोरोना का डर दिखाकर सरकार विपक्ष को रोकने की कोशिश करती है कि, वह अपना कोई कार्यक्रम न कर पाएं।

अखिलेश ने बाद में दी थी सफाई

इसके बाद अखिलेश ने ट्वीट किया था कि हमें वैज्ञानिकों की दक्ष’ता पर पूरा भरोसा है पर बीजेपी की ताली-थाली वाली अवैज्ञानिक सोच और बीजेपी सरकार की वैक्सीन लगवाने की उस चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, जो कोरोना का’ल में ठप्प-सी पड़ी रही है. पूर्व यूपी सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने कहा हम बीजेपी की राजनीतिक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. सपा की सरकार वैक्सीन सभी को बिना पैसे को वैक्सीन लगवाएगी.

ओमर बोले- मैं खुशी से लगवाऊंगा वैक्सीन

जी हां उमर अब्दुल्ला ने कोरोना वैक्सीन को मानवता से जुड़ा बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जब उनकी बारी आएगी तो वह खुशी-खुशी वैक्सीन लगवाएंगे। उन्होंने वैक्सीन को किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ मानने से साफ इनकार किया। बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को भाजपा का टीका करार दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि मैं वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा।

अखिलेश पर ओमर अब्दुल्ला का पलटवार

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के ‘भाजपा का टीका’ वाले बयान को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कोविड-19 टीके का सं’बं’ध किसी राजनीतिक दल से नहीं बल्कि मानवता से है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा कि मैं किसी और के बारे में तो नहीं कह सकता, लेकिन जब मेरी बारी आएगी तो मैं खुशी-खुशी टीका लगवाउंगा।

Leave a Comment