Bihar results: 21 हजार वोटों से तेज प्रताप ने दर्ज की जीत! कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर..

बिहार के नतीजों का सभी को इंतजार है और नेताओं की सांसे थमी हुई हैं. शाम 6 बजे के बाद के जो रुझान हैं वो काफी दिलचस्प हो गए हैं और इसके साथ ही बिहार प्रीमियर लीग में अब सुपर ओवर होता हुआ नजर आ रहा है. तेजस्वी ब्रिगेड और नीतीश ब्रिगेड में अब ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिल रहा है. ऐसे में अब चुनाव नतीजे काफी दिलचस्प होते नजर आ रहे हैं. इसी बीच कई नेताओं की जीत भो होती दिख रही है, जिसमे तेजस्वी के भाई तेज प्रताप (Tej Pratap Win Election) ने बड़ी जीत हासिल कर ली है.

देखना दिलचस्प होगा की क्या आज रात तक नतीजे एक बार फिर पलट जाएंगे और एग्जिट पोल जो कह रहा था वही नतीजे के रूप में सामने आएगा। इस सवाल के जवाब के लिए इन्तजार करना होगा। दूसरी तरफ अगर बात करें चिराग की पार्टी की तो उनका तो पत्ता ही साफ होता हुआ नजर आ रहा है.

तेज प्रताप की हुई शानदार जीत

जी हां एक तरफ जहां एनडीए और आरजेडी में कां’टे की ट’क्क’र देखने को मिल रही है. तो दूसरी तरफ आरजेडी के कई नेताओं की जीत और हार भी देखने को मिल रही है. इस कड़ी में अब खबर है कि, तेज प्रताप (Tej Pratap Win Election) ने चुनाव जीत लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज प्रताप ने करीब 20 हजार से अधिक वोट से मुकाबला जीत लिया है.

वहीं बिहार की गद्दी पर कौन बैठेगा इसका जवाब जानने के लिए अभी और इन्तजार करना होगा। अब तक जो नतीजे सामने आये हैं उससे यह साफ नहीं हो पा रहा है कि, आखिर नतीजे किसके पक्ष में जाने वाले हैं. दरअसल अभी करीब 1 करोड़ वोटों की गिनती होना बाकि है. अब करीब 10 बजे तक ही पूरे नतीजे साफ हो पाएंगे।

बिहार में ताजा रुझान

बिहार में अब शाम 6 बजे तक के जो रुझान हैं वो काफी दिलचस्प हो गए हैं. अब तक जो आरजेडी NDA में काफी अंतर देखने को मिल रहा था. वह अब ज्यादा नहीं रह गया है. ऐसे में यह देखना की आखिर नतीजे किसके पक्ष में जाते हैं. इसके लिए रात तक का इंतजार करना होगा। चुनाव आयोग ने भी यह साफ़ किया है कि, नतीजे रात तक पूरी तरह से क्लियर होगा।

अभी NDA को 123 मिलते नजर आ रहे हैं. तो वहीं महागठबंधन को 112 मिलते दिख रहे हैं. ख़ास बात यह है कि, यह आंकड़े भी बार बार ऊपर नीचे जा रहे हैं. अब तक महागठबंधन जो 102 पर थी उसको भारी बढ़त मिली मिली है और वह बढ़त 112 पहुंच गई है.

एग्जिट पोल में तेजस्वी को दिख रही थी बढ़त

nitish Kumar or tejashvi

जहां एग्जिट पोल में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन को बढ़त दिखाई थी, लेकिन एनडीए के सामने उसे कड़ी चुनौ’ती का सामना करना पड़ा। महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने सत्ता में आने पर दस लाख नौकरी देने का वादा किया था और पूरे चुनाव प्रचार के दौरान यह केन्द्र में रहा था. इसकी वजह से उनकी रैलियों में भारी भी’ड़ दिखी. लालू यादव के बिना इस चुनाव में तेजस्वी ने आरजेडी का बखूबी नेतृत्व किया.

बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद चुनाव प्रचार को बागडोर संभाल रखी थी. इसके अलावा, अन्य स्टार कैंपेनर्स थे- राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और अन्य नेता.

उदित राज ने ईवीएम पर उठाये सवाल

उदित राज ने ट्वीट कर कहा, ‘अमेरिका में अगर ईवीएम से चुनाव होता तो क्या ट्रम्प हार सकते थे?’. इससे पहले किए एक अन्य ट्वीट में उन्होंने ईवीएम के है’क होने का आरोप लगाया है. उदित राज से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी बिहार में चुनावी रैली के दौरान ईवीएम को एमवीएम यानी मोदी वोटिंश मशीन बता चुके हैं. वहीं अब उदित राज के इस ट्वीट को लेकर बाकी नेताओं की प्रतिक्रिया भी आना शुरू हो गई है और हलचल बढ़ती हुई नजर आ रही है.

लेकिन आपको बता दें कि, अभी कुछ भी कहना गलत होगा, क्योंकि लगातार आंकड़ों में तबदीली हो रही है.

Leave a Comment