अनुराग, तापसी के घर IT रे’ड, तेजस्वी बोले- राजनीतिक लाभ के लिए BJP करती है एजेंसियों का इस्तेमाल

बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू (Anurag or Taapsee) की मु’श्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल आज इनकम टैक्स ने इन दोनों स्टार्स के साथ है कई और लोगों के घर और ऑफिस पर रे’ड की. इस का’र्रवा’ई से फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर हल’चल तेज होती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि, टैक्स चो’री से जुड़े मामले को लेकर इनकम टैक्स ने छा’पेमा’री की है.

वहीं अब इस कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. इस बीच अब तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Support Anurag or Taapsee) भी इन दोनों के समर्थन में उतर आये हैं.

बताया जा रहा है कि, अधिकारी अभी भी इन दोनों से पूछताछ कर रहे हैं. साथ ही अन्य जगाहों पर भी जांच जारी है. वहीं अब तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस छा’पेमा’रीको गलत बताया है. तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों सीबीआई, ईडी, आईटी का इस्तेमाल करती हैं. अपने विरो’धियों को ड’रा’ने के लिए सरकार इन एजेंसियों का भ’य दिखाती हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि अपने लाभ के लिए किसी के खिलाफ इन एजेंसियों का इस्तेमाल करना राजनीतिक प्र’तिशो’ध है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने खिलाफ आवाज नहीं सुनना चाहती और इन एजेंसियों का इस्तेमाल हमेशा अपने दु’श्म’नों के खिलाफ करती है. सरकार ऐसा करके एजेंसियों की साख खराब करने का काम कर रही है.

बता दें कि, आज बॉलीवुड फिल्‍ममेकर अनुराग कश्‍यप, ऐक्‍ट्रेस तापसी पन्‍नू, फिल्म प्रॉड्यूसर मधु मंटेना और डायरेक्‍टर विकास बहल के घरों और दफ्तर में आयकर विभाग ने छा’पेमा’री की. इस छा’पेमा’री में फिल्म निर्माता अनुराग कश्‍यप से उनके घर पर 11 घंटे तक अधिकारियों ने पूछताछ की.

वहीं अब विप’क्षी दल मोदी सरकार पर एक बार फिर हम’लावर नजर आ रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री अशोक चौहान ने भी कहा- भाजपा इन एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है और अपने खिलाफ बोलने वालों के पीछे एजेंसी लगा देती है.

Leave a Comment