केसरी के गाने को नहीं मिला सम्मान, गाना लिखने वाले ने कहा- अब किसी फंक्शन में नहीं जाऊंगा

हाल ही में आयोजित फिल्मफेयर 2020 में अलग-अलग कैटेगरी में फिल्मों को अवार्ड दिए गए हैं. एक तरफ कुछ फिल्मों को भर-भर के अवार्ड मिले हैं, तो वहीं कुछ को उम्मीद के मुताबिक कुछ हासिल नहीं हुआ. इसको लेकर अब अब हंगामा खड़ा हो गया है और लोग नाराजगी जता रहे हैं. बेस्ट लिरिक्स के अवार्ड के लिए अक्षय की फिल्म केसरी का गाना ‘तेरी मिट्टी’ (teri Mitti) और गली बॉय का ‘अपना टाइम आएगा’ नॉमिनेट हुए थे.

इसमें अपना टाइम को अवार्ड दिया गया जिसके बाद गण लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है.

अब किसी अवार्ड फंक्शन में नहीं जाऊंगा

जी हां अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ के गाने ‘तेरी मिट्टी’ (Teri mitti) गाना भी बेस्ट लिरिक्स के लिए नॉमिनेट हुआ था. लेकिन अवार्ड ‘अपना टाइम आएगा’ को दिया गया. अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही कई लोग ‘अपना टाइम आएगा’ को अवार्ड दिए जाने पर नाराजगी जता रहे हैं.

तो वहीं गाना लिखने वाले लिरिसिस्ट मनोज इस बात से काफी नाराज हैं और वह काफी आहत हुआ है. उन्होंने सोशल मीडिया ऊपर लंबी पोस्ट लिखकर अपनी नाराजगी जताई है. मनोज कहते हैं- मैंने सोशल मीडिया पर लिखा भी है कि अब किसी अवॉर्ड फंक्शन में नहीं जाऊंगा। इसके बाद जो रिएक्शन आए उसे पढ़कर मेरी आंखें भर आती हैं। इस देश में जहां साहिर, कैफी, शैलेंद्र, पंडित प्रदीप हुए हैं। वहां गीतकारों को सम्मान देने का स्तर इतना नीचे गिर चुका है। मेरा क्या है। मुझे तो कोई दुख नहीं है। मैं तो फिर गाने लिखूंगा, फिर मेरे गाने आएंगे। मैं अभी कम से कम 10-12 बड़ी फिल्में कर रहा हूं। लेकिन आज के बाद मैं अपने आप को किसी अवॉर्ड फंक्शन में खड़ा हुआ नहीं पाऊंगा।

Leave a Comment