The king Shahrukh Khan: 2 फिल्मों ने की 2000 करोड़ से ज्यादा कमाई, बादशाह की बादशाहत कायम

शाहरुख़ खान.. आज वो नाम हैं जिनका दुनिया भर में जलवा देखने को मिल रहा है, अभी तक जहां 5 साल पहले तक लोग उनकी फ़िल्में फ्लॉप होने पर आलोचना करते थे, वो ही शाहरुख़ अब सबसे बड़े सुपरस्टार बनकर फिर से वापस आ गए हैं. ऐसे ही उनको The King Shahrukh Khan नहीं कहा जाता है. महज दो फिल्मों से ही शाहरुख़ ने एक साल के अंदर ही 2 हजार करोड़ से ज्यादा की बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर डाली. अब एक और फिल्म आ रही है.

The King Shahrukh Khan, नाम है काफी है..

जी हां शाहरुख़ ने वो कर दिखाया है जो भारतीय सिनेमा का कोई भी सुपरस्टार अब तक नहीं कर पाया है. दो फिल्मों के बॉक्स ऑफिस से ऐसा बवंडर मचाया की उस रिकॉर्ड को छू पाना भी किसी के बस का नहीं है. साल की शुरुआत जहाँ पठान जैसे सुपर ब्लॉकबस्टर से की, तो इसके बाद जवान बनकर दुनिया भर में अपना जलवा बखेरा.

अब साल के अंत में क्रिसमस पर फिर से उनकी तीसरी फिल्म Dunki आ रही है. यह माना जा रहा है कि, शाहरुख़ एक ही साल में तीन सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर देकर भारत के सबसे बड़े मेगा स्टार बन जायेंगे. बता दे कि पटना और जवान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन मिलकर 2 हजार करोड़ से अधिक हो चूका है. अभी जवान की बॉक्स ऑफिस पर कमाया जारी है. ऐसे में शाहरख की बादशाहत फिर से वापस आ गई है जो 4 साल पहले खत्म होती नजर आई थी.

जवान फिल्म का इण्डिया कलेक्शन

बात करें शाहरुख़ की जवान फिल्म के कलेक्शन की तो यह वर्ल्डवाइड लेवल पर 1030 करोड़ रुपये के करीब पहुँच गया है. वहीं इण्डिया में जवान का कलेक्शन करीब 560 करोड़ रुपये हुआ है. इसके अलावा हिंदी कलेक्शन की बात करें तो यह भी 505 करोड़ से अधिक हो गया है. यानी महज 19 दिन में शाहरुख़ ने फिर से एक 500 करोड़ क्लब वाली फिल्म दे दी है. हो सकता है जवान का लाइफटाइम कलेक्शन 600 करोड़ भी पहुँच जाए.

Leave a Comment